गिरिडीह: बगोदर में प्रांतीय यादव महासभा के सम्मेलन का आयोजन किया गया. बैठक में कोडरमा विधायक नीरा यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहीं. इस दौरान सेना में अहिर रेजिमेंट के गठन की मांग की गई.
अहिर रेजिमेंट की गठन की मांग
विधायक नीरा यादव ने कहा कि यादव खुद को यादव बोलने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं, जबकि सभी को इस पर गर्व होना चाहिए कि यादव कृष्ण के वंशज हैं. इस दौरान महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप बेहरा ने अहिर रेजिमेंट की गठन की मांग को लेकर देश भर में आंदोलन करने की बात कही. साथ ही बैठक में समाज को सशक्त बनाने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया.
ये भी पढ़ें-नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
प्रदीप बेहरा ने कहा कि सेना में गोरखा रेजिमेंट, राजपूताना रेजिमेंट, सिख रेजिमेंट का गठन किया गया, लेकिन अहिर रेजिमेंट का गठन नहीं किया गया है, जबकि 1962 के आंदोलन में सैकड़ों अहिर ने अपना बलिदानी दिया है. सेना में अहिर रेजिमेंट का गठन करने की मांग को लेकर प्रदेश सहित देश भर में महासभा की ओर से आंदोलन तेज किया जाएगा. बैठक में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास, महासचिव बासुकी यादव, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी यादव, जिलाध्यक्ष राज किशोर यादव, छोटेलाल यादव, शंभू लाल यादव और डॉ शशि भूषण उपस्थित थे.