गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना में प्रभारी की पोस्टिंग चुनाव आयोग के निर्देश के बाद की जाएगी. चुनाव आयोग से निर्देश मिलने तक बेंगाबाद थाना में प्रभार चलाया जाएगा. उक्त बातों की जानकारी हेडक्वाटर डीएसपी संजय राणा ने दी. उन्होंने कि विधानसभा उप चुनाव के कारण थानेदार की पोस्टिंग के लिए चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: हिरासत में आरोपी की मौत का मामला: जांच के लिए गठित होगी न्यायिक टीम, थाना प्रभारी समेत एक एसआई लाइन क्लोज
वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल बेंगाबाद थाना प्रभारी का प्रभार थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार को दिया गया है. बताया गया है कि जिले के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पांच सितंबर को उप चुनाव होना है. जिसके कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से नए थानेदार की पोस्टिंग में चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है. सहमति मिलने के बाद पोस्टिंग की जाएगी.
बता दें कि पुलिस हिरासत में 55 वर्षीय नागों पांसी की मौत के मामले में बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह को लाइन क्लोज कर दिया गया था. उनके साथ थाना में पदस्थापित एक एसआई एवं थाना के मुंशी पर भी एसपी ने कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया था. इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी संजय राणा ने बताया कि कार्य में लापरवाही की वजह से सभी को लाइन क्लोज कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला: जानकारी के लिए आपको बता दें कि शनिवार की रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर स्थित छाताबाद में एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला अनपी देवी की हत्या कुल्हाड़ी से कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप मृतिका के छोटे बेटे चंद्रबोस पांसी ने अपने भाई नागों पांसी पर लगाया था. जिसमें रविवार को आवेदन भी दिया गया था. शिकायत मिलने के बाद थाने में भादवी की धारा 302, 201 के तहत कांड अंकित करते हुए बेंगाबाद पुलिस ने रविवार की शाम नागों पांसी को हिरासत में ले लिया था.