गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए बंदूक की नोक पर एक सिपाही की बाइक लूट ली. सिपाही का नाम धनंजय कुमार है तथा हजारीबाग पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में पदस्थ है, तथा गिरिडीह का रहने वाला है. घटना बुधवार रात की है.
घटना की सूचना मिलते हीं थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह द्वारा जायजा लिया गया. पुलिस इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह आदि बगोदर थाना पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली.
यह भी पढ़ेंः ऑनर किलिंग करने पर मृतका के मां-बाप समेत चार को फांसी की सजा
बताया जाता है कि सिपासी धनंजय कुमार गिरिडीह का रहने वाला है और वह बुधवार को बाइक से हजारीबाग के पदमा से जीटी होते हुए गिरिडीह जा रहा था.
इसी दौरान जीटी रोड गैडा के पास अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर सिपाही की बाइक लूटकर जीटी रोड अटका की ओर भाग निकले. घटना की पुष्टि थाना प्रभारी सरोज सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.