ETV Bharat / state

कैलाश यादव हत्याकांड, अपने गांव पहुंचे आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस - कैलाश यादव हत्याकांड

गिरिडीह के चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इधर नामजद आरोपी के गांव पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत है. पुलिस ने छापा तो मारा लेकिन वो मौके से फरार हो गए.

police still fail in rjd leader kailash yadav murder case in giridih
कैलाश यादव हत्याकांड
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 3:40 AM IST

गांडेय,गिरिडीहः चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड के नामजद दो फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम दिन रात लगी हुई है. सूचना तंत्र के आधार पर एसआईटी की टीम फरार आरोपियों तक पहुंचने और उन्हें गिरफ्तार करने का भरपूर प्रयास कर रही है. सोमवार को एक बार फिर हत्याकांड के आरोपी मुकेश राय के गांव पहुंचने की सूचना पर मोतिलेदा में छापेमारी की गई.

अपने गांव आया था आरोपी

दूरभाष पर सूचना मिलने के बाद फौरन बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ मोतिलेदा पहुंचे और हत्याकांड के आरोपी के घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस टीम ने गांव में भी छापेमारी की. हालांकि पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी और ना ही आरोपी मुकेश राय के बारे में कोई सुराग मिला. छापेमारी के बाद थाना प्रभारी मृतक राजद नेता कैलाश यादव के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस बाबत थाना प्रभारी ने कहा कि दूरभाष पर सूचना मिलने के बाद त्वरित छापेमारी की गई, मगर आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम अपना काम पूरी ईमानदारी और गंभीरता से कर रही है, जल्द ही फरार आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: पिता निकला हैवान, नाबालिग बेटी के साथ किया दुराचार


इधर हत्यारोपी के गांव पहुंचने की सूचना से लोगों में कुछ पल के लिए दहशत का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वस्त किया और किसी भी प्रकार की सूचना पर तुरंत पुलिस को खबर करने की बात कही.

गांडेय,गिरिडीहः चर्चित राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड के नामजद दो फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम दिन रात लगी हुई है. सूचना तंत्र के आधार पर एसआईटी की टीम फरार आरोपियों तक पहुंचने और उन्हें गिरफ्तार करने का भरपूर प्रयास कर रही है. सोमवार को एक बार फिर हत्याकांड के आरोपी मुकेश राय के गांव पहुंचने की सूचना पर मोतिलेदा में छापेमारी की गई.

अपने गांव आया था आरोपी

दूरभाष पर सूचना मिलने के बाद फौरन बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ मोतिलेदा पहुंचे और हत्याकांड के आरोपी के घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस टीम ने गांव में भी छापेमारी की. हालांकि पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी और ना ही आरोपी मुकेश राय के बारे में कोई सुराग मिला. छापेमारी के बाद थाना प्रभारी मृतक राजद नेता कैलाश यादव के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस बाबत थाना प्रभारी ने कहा कि दूरभाष पर सूचना मिलने के बाद त्वरित छापेमारी की गई, मगर आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम अपना काम पूरी ईमानदारी और गंभीरता से कर रही है, जल्द ही फरार आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: पिता निकला हैवान, नाबालिग बेटी के साथ किया दुराचार


इधर हत्यारोपी के गांव पहुंचने की सूचना से लोगों में कुछ पल के लिए दहशत का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वस्त किया और किसी भी प्रकार की सूचना पर तुरंत पुलिस को खबर करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.