गिरिडीह: उत्तरी छोटानागपुर खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का आगाज हो गया है. गिरिडीह स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का उदघाटन क्षेत्र के डीआईजी नरेंद्र सिंह ने किया. इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. वहीं शांति व प्रेम का प्रतीक सफेद कबूतर को उड़ाया गया. विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट भी किया.
हर सप्ताह पुलिस लाइन में हो प्रतियोगिता का आयोजन: इस दौरान खिलाड़ियों व मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए डीआईजी नरेंद्र सिंह ने कहा कि खेलकूद करवाना जरूरी है. इससे टीम भावना उत्पन्न होती है तो जिंदगी का तनाव भी कम होता है. उन्होंने सभी पुलिस कप्तान को सप्ताह में एक दिन पुलिस लाइन में खेलकूद प्रतियोगिता करवाने को कहा. वहीं स्वागत भाषण में गिरिडीह के एसपी अमित रेणू ने भी खेल भावना व अनुशासन पर बातें रखी.
डांस की प्रस्तुति: उदघाटन कार्यक्रम के दौरान अमित डांस ग्रुप द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई. कई देशभक्ति गीतों पर ग्रुप ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. वहीं इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता का आरम्भ किया गया.
तीन दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता: गिरिडीह स्टेडियम में आरम्भ हुआ यह पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़ व गिरिडीह के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. आज के उदघाटन समारोह में गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने स्वागत भाषण दिया. जबकि मौके पर हजारीबाग एसपी अमित रतन चौथे, कोडरमा एसपी कुमार गौरव, रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार, टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह, गिरिडीह से एएसपी मुख्यालय हारिश बिन जमां, एएसपी अभियान गुलशन तिर्की, एसडीपीओ डुमरी मनोज कुमार, डीएसपी साइबर संदीप सुमन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन डीएसपी संजय राणा व पत्रकार श्रीकांत सिंह ने किया.