ETV Bharat / state

पुलिस ने पीछा कर मवेशियों से लदे दो ट्रकों को पकड़ा, 61 मवेशी जब्त, दो गिरफ्तार - एसडीपीओ नौशाद आलम

Cattle loaded two trucks seized in Bagodar. गिरिडीह के बगोदर में पुलिस ने मवेशी लदे दो ट्रकों को जब्त किया है. दोनों ट्रकों पर 61 मवेशी लदे हुए थे. पुलिस ने सभी को जब्त कर लिया है. दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Cattle loaded two trucks seized in Bagodar
Cattle loaded two trucks seized in Bagodar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2023, 7:41 PM IST

पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई पर एसपी का बयान

गिरिडीह: अवैध धंधेबाजों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस सख्त है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. चाहे साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो, अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई हो या पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस लगातार ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी उद्देश्य से जिले की बगोदर पुलिस ने शनिवार की सुबह-सुबह पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की.

एसपी दीपक शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जीटी रोड से मवेशियों से लदे दो ट्रकों को जब्त किया है. ट्रक पर लदे 61 मवेशी बरामद किये गये हैं. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद मवेशियों को पचंबा गौशाला भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस को देख भागने लगे तस्कर: दरअसल, एसपी को गुप्त सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार और दो एएसआई जीतेंद्र राम और संजय कुमार समेत बगोदर थाना रिजर्व बल के जवान शामिल थे. वाहनों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी बीच पशुओं को लेकर बिहार से बंगाल जा रहे ट्रकों के चालकों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो वे तेजी से गाड़ी चलाते हुए भागने लगे. पुलिस को भी शक हुआ और पुलिस ने उनका पीछा किया और दोनों ट्रकों को पकड़कर कब्जे में ले लिया.

दोनों ट्रकों के चालक नयागांव छपरा निवासी पन्नालाल यादव व जलालपुर छपरा निवासी जीतन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि दोनों ट्रकों से कुल 61 मवेशी बरामद किये गये हैं. बरामद मवेशियों को पचंबा गौशाला भेज दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Crime News Pakur: पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में 53 मवेशी मुक्त, तस्कर फरार

यह भी पढ़ें: Giridih News: गिरिडीह में पशु वध से तनाव, आक्रोशित लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें: Giridih News: आर्थिक अपराध, पशु तस्करी पर सख्त हुए नए एसपी, भू-माफियाओं की बनने लगी लिस्ट

पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई पर एसपी का बयान

गिरिडीह: अवैध धंधेबाजों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस सख्त है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. चाहे साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो, अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई हो या पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस लगातार ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी उद्देश्य से जिले की बगोदर पुलिस ने शनिवार की सुबह-सुबह पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की.

एसपी दीपक शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जीटी रोड से मवेशियों से लदे दो ट्रकों को जब्त किया है. ट्रक पर लदे 61 मवेशी बरामद किये गये हैं. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद मवेशियों को पचंबा गौशाला भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस को देख भागने लगे तस्कर: दरअसल, एसपी को गुप्त सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार और दो एएसआई जीतेंद्र राम और संजय कुमार समेत बगोदर थाना रिजर्व बल के जवान शामिल थे. वाहनों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी बीच पशुओं को लेकर बिहार से बंगाल जा रहे ट्रकों के चालकों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो वे तेजी से गाड़ी चलाते हुए भागने लगे. पुलिस को भी शक हुआ और पुलिस ने उनका पीछा किया और दोनों ट्रकों को पकड़कर कब्जे में ले लिया.

दोनों ट्रकों के चालक नयागांव छपरा निवासी पन्नालाल यादव व जलालपुर छपरा निवासी जीतन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि दोनों ट्रकों से कुल 61 मवेशी बरामद किये गये हैं. बरामद मवेशियों को पचंबा गौशाला भेज दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Crime News Pakur: पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में 53 मवेशी मुक्त, तस्कर फरार

यह भी पढ़ें: Giridih News: गिरिडीह में पशु वध से तनाव, आक्रोशित लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें: Giridih News: आर्थिक अपराध, पशु तस्करी पर सख्त हुए नए एसपी, भू-माफियाओं की बनने लगी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.