गिरिडीहः बालू की तस्करी पर रोक को लेकर मंगलवार की अहले सुबह गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई की. जिला टास्क फोर्स की ओर से हुई इस कार्रवाई में अवैध बालू से लदे 15 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें- आग की चपेट में समाया घर, लाखों की संपत्ति राख की ढेर में तब्दील, घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल
कार्रवाई का नेतृत्व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और डीएमओ कर रहे थे. जबकि टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, पचंबा इंस्पेक्टर अनिल कुमार और थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी शामिल रहे. इस दौरान मुफस्सिल थाना इलाके के बराकर से बालू लोड कर रहे 8 ट्रैक्टर को पकड़ा. यहां के बाद पचंबा थाना इलाके के रानीखावा, वनखंजो, परसाटांड़, मोसफडीह में भी छापामारी की गई. यहां से अवैध बालू से लदा 7 ट्रैक्टर जब्त किया गया.
इस मामले को लेकर जिला खनन पदाधिकारी की ओर से एफआईआर करवाने की बात कही गई है. बालू घाट की नीलामी नहीं हुई है, इसके बावजूद नदियों से बालू का उठाव हो रहा है. सबसे ज्यादा उठाव पीरटांड़ और धनबाद की सीमा पर अवस्थित सर्रा से हो रहा है. अवैध बालू की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है.