ETV Bharat / state

गिरिडीह में हवाई जहाज देखे जाने पर सस्पेंस बरकरार, सूचना के बाद से ही जारी है सर्च ऑपरेशन

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Jun 9, 2022, 11:40 AM IST

गिरिडीह के पीरटांड़ के आसमान पर हवाई जहाज का दिखना. कई चक्कर लगाना और क्रेश से लेकर कुछ सामान के गिराने की चर्चा से पुलिस प्रशासन उधेड़बुन में है. जहाज के दिखने की खबर के बाद कई घंटों तक चले पुलिसिया सर्च में यह तो साफ हो गया कि जहाज या चौपर क्रेश हुआ नहीं था लेकिन यह भी बात सामने आ चुकी है कि जहाज पालगंज के काफी नजदीक तक आया और दो-तीन चक्कर भी लगाकर गुजर गया.

Chopper crash in Giridih
Chopper crash in Giridih

गिरिडीहः जिले के अतिउग्रवाद प्रभावित पीरटांड थाना इलाके में पालगंज के नजदीक हवाई जहाज के भ्रमण करने, जहाज के जंगल के पेड़ों के नजदीक तक आने की सूचना के बाद से परेशान पुलिस अभी तक कुछ साफ नहीं कर सकी है. सूचना के बाद से इलाके में जिला पुलिस व सीआरपीएफ का सर्च अभियान जारी है. पालगंज के समीप के कई गांव के अलावा पारसनाथ की तराई में भी अभियान जारी है. यह अभियान एएसपी गुलशन तिर्की के नेतृत्व में चल रहा है. अभियान के तहत नक्सली मूवमेंट की जानकारी भी ली जा रही है.

कई सवालों का जवाब तलाश कर रही है पुलिसः इस अभियान के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि प्लेन इलाके में भ्रमण की तो क्या कारण हो सकता है. यह भी पता लगा रही है कि जिस प्लेन को ग्रामीण जंगल के नजदीक देखें थे उससे कुछ गिराया तो नहीं गया. इस मामले पर गुरुवार की सुबह एएसपी अभियान से ईटीवी ने बात की तो उन्होंने कहा कि प्लेन या चौपर क्रेश हुआ नहीं है लेकिन ग्रामीणों ने क्षेत्र में एक जहाज देखा था. जहाज जंगल के नजदीक तक पहुंचा था, अब जहाज के इलाके में आने का उद्देश्य क्या था यहा पता लगाया जा रहा है. बताया कि कल सर्च अभियान में नक्सली पोस्टर मिला था, दो लोगों से पूछताछ भी की गई है. पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है.

देखें पूरी खबर
क्या है मामलाः यहां बता दें कि बुधवार की दोपहर इलाके में हवाई जहाज या चौपर के देखे जाने इसके बाद चौपर के गिरने की खबर फैली थी. पालगंज व उससे सटे कई गांव के लोग यही बात कह रहे थे. यह सूचना जब पुलिस तक पहुंची तो दलबल के साथ अधिकारी पहुंचे और देर शाम तक सर्च चलाया. सर्च में यह साफ हो गया कि चौपर क्रेश नहीं हुआ है लेकिन यह भी साफ हुआ कि क्षेत्र में हवाई जहाज देखा गया है. दूसरी तरफ आसमान में हवाई जहाज के उड़ने की कई तस्वीर वायरल हो रही है. ईटीवी भारत इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है.नक्सलियों का गढ़ है यह इलाकाः यहां बता दें कि पीरटांड का इलाका पूरी तरह नक्सल प्रभावित है. इसी पीरटांड क्षेत्र में नक्सली नेता एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा, एक करोड़ के इनामी अनल उर्फ पतिराम मांझी तो पीरटांड से सटे इलाके में एक करोड़ के इनामी विवेक का मकान है. इसके अलावा कई इनामी नक्सली इसी पीरटांड के रहने वाले हैं.

गिरिडीहः जिले के अतिउग्रवाद प्रभावित पीरटांड थाना इलाके में पालगंज के नजदीक हवाई जहाज के भ्रमण करने, जहाज के जंगल के पेड़ों के नजदीक तक आने की सूचना के बाद से परेशान पुलिस अभी तक कुछ साफ नहीं कर सकी है. सूचना के बाद से इलाके में जिला पुलिस व सीआरपीएफ का सर्च अभियान जारी है. पालगंज के समीप के कई गांव के अलावा पारसनाथ की तराई में भी अभियान जारी है. यह अभियान एएसपी गुलशन तिर्की के नेतृत्व में चल रहा है. अभियान के तहत नक्सली मूवमेंट की जानकारी भी ली जा रही है.

कई सवालों का जवाब तलाश कर रही है पुलिसः इस अभियान के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि प्लेन इलाके में भ्रमण की तो क्या कारण हो सकता है. यह भी पता लगा रही है कि जिस प्लेन को ग्रामीण जंगल के नजदीक देखें थे उससे कुछ गिराया तो नहीं गया. इस मामले पर गुरुवार की सुबह एएसपी अभियान से ईटीवी ने बात की तो उन्होंने कहा कि प्लेन या चौपर क्रेश हुआ नहीं है लेकिन ग्रामीणों ने क्षेत्र में एक जहाज देखा था. जहाज जंगल के नजदीक तक पहुंचा था, अब जहाज के इलाके में आने का उद्देश्य क्या था यहा पता लगाया जा रहा है. बताया कि कल सर्च अभियान में नक्सली पोस्टर मिला था, दो लोगों से पूछताछ भी की गई है. पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है.

देखें पूरी खबर
क्या है मामलाः यहां बता दें कि बुधवार की दोपहर इलाके में हवाई जहाज या चौपर के देखे जाने इसके बाद चौपर के गिरने की खबर फैली थी. पालगंज व उससे सटे कई गांव के लोग यही बात कह रहे थे. यह सूचना जब पुलिस तक पहुंची तो दलबल के साथ अधिकारी पहुंचे और देर शाम तक सर्च चलाया. सर्च में यह साफ हो गया कि चौपर क्रेश नहीं हुआ है लेकिन यह भी साफ हुआ कि क्षेत्र में हवाई जहाज देखा गया है. दूसरी तरफ आसमान में हवाई जहाज के उड़ने की कई तस्वीर वायरल हो रही है. ईटीवी भारत इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है.नक्सलियों का गढ़ है यह इलाकाः यहां बता दें कि पीरटांड का इलाका पूरी तरह नक्सल प्रभावित है. इसी पीरटांड क्षेत्र में नक्सली नेता एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा, एक करोड़ के इनामी अनल उर्फ पतिराम मांझी तो पीरटांड से सटे इलाके में एक करोड़ के इनामी विवेक का मकान है. इसके अलावा कई इनामी नक्सली इसी पीरटांड के रहने वाले हैं.
Last Updated : Jun 9, 2022, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.