गिरिडीह: बगोदर पुलिस ने थाना क्षेत्र में शनिवार को तीन जगहों पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया. अभियान में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह खुद शामिल रहे. इस दौरान लगभग 250 वाहनों की जांच की गई, जिसमें बगैर हेलमेट, लाइसेंस, ट्रिपल लोड और कागजात के 45 की संख्या में बाइकों को जब्त कर चालान काटा गया.
बाइक चेकिंग अभियान का जायजा एसपी अमित कुमार रेणु एवं एसडीपीओ विनोद कुमार मेहता ने भी लिया. एसपी ने पुलिस को बाइक चेकिंग के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बगोदर थाना गेट के सामने, हजारीबाग- बगोदर रोड़ के हरिहर धाम के निकट एवं सरिया रोड में बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ेंः रांची: सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत, ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा
यातायात नियमों का पालन करने का भी टिप्स बाइक सवारों को दी गई. इस दौरान लगभग 250 बाइकों की जांच करते हुए बगैर जरूरी कागजात और हेलमेट के चलने वालों से 45 बाइकों को जब्त किया गया.
थाना प्रभारी ने लोगों से सुरक्षा की दृष्टिकोण एवं यातायात के नियमों का पालन करने के उद्देश्य से भी हेलमेट सहित जरूरी कागजातों के साथ बाइक से चलने की अपील की है.