गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित भरखर पंचायत स्थित चितरामो जंगल के समीप एक ग्रामीण पथ पर पुलिया के नीचे से पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को एक लैंड माइंस बरामद किया. सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही लैंड माइंस को नष्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें- चाईबासाः भाकपा माओवादियों ने लगाए थे 34 केन IED बम, पुलिस ने किया नष्ट
डुमरी में लैंड माइंस की बरामदगी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. समय रहते लैंड माइंस बरामद कर पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि समय-समय पर इस क्षेत्र में चलने वाले नक्सल विरोधी अभियान में शामिल पुलिस और सीआरपीएफ को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने भरखर-चितरामो-सियारीमोड़ ग्रामीण सड़क के नीचे लैंड माइंस बिछा रखा है.
सूचना पर एएसपी अभियान गुलशन तिर्की के नेतृत्व में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार और डुमरी थाना प्रभारी राजू मुण्डा की उपस्थिति में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की ओर से उस क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम को चितरामो जंगल के समीप एक रास्ते पर एक पुलिया के नीचे लगभग पच्चीस किलो के वजन का एक लैंड माइंस मिला, जिसे बरामद स्थल से कुछ दूरी पर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.