गिरिडीहः कोरोना वाइरस की रोकथाम के लिए गिरिडीह समेत पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई है. यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त है. नियम तोड़ने वालों को अब सजा भी दी जा रही है. देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी सड़क पर लोग निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ऐसे में पुलिस परेशान है. अब पुलिस सख्त हो गयी है. बुधवार को शहर के सिहोडीह में पुलिस ने राहगीरों को रोका और उसके बाद लॉकडाउन में बाहर निकलने की जानकारी ली.
उचित जानकारी नहीं दिए जाने पर सभी को सजा के तौर पर उठख बैठक लगवाई. वहीं कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया. पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर और सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ेंः भारत कोविड-19 ट्रैकर : नौ की मौत, 562 संक्रमित और 41 को अस्पताल से छुट्टी
यहां बता दें कि कल भी पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी थी. वहीं दो दर्जन से अधिक वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया था. इधर वाहनों को जब्त करने की भी कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. डीसी राहुल सिन्हा व एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर बिरनी पुलिस ने दो बाइक को जब्त किया था.