गिरिडीह: शराब को लेकर हुई छापेमारी के बाद पुलिस और पब्लिक के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ा और बात नोक-झोंक से पथराव तक जा पहुंची. स्थिति अनियंत्रित भी हो गई ऐसे में पुलिस को हवाई फायरिंग भी करना पड़ी. यह पूरा मामला बिरनी थाना इलाके के जनता जरीडीह का है. घटना गुरुवार रात की है. इस घटना में जरीडीह के मुखिया टिकैत राजमणि सिंह और उसकी पत्नी पूर्व मुखिया रंजना सिंह समेत दोनों पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग चोटिल बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Ruckus in Giridih: हादसे में मौत के बाद सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव, थानेदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
क्या है मामला: स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एक घर से अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. घर के अंदर कोई पुरूष नहीं था इसके बावजूद बिरनी थाना की पुलिस घर में घुसी. इसका विरोध महिला ने किया इस पर कहा सुनी हुई. बात यहीं से बढ़ गई. ग्रामीण कहते हैं कि छापेमारी के बाद स्थानीय मुखिया के साथ कई ग्रामीण दुर्गा मंडप के पास जुटे थे, आपस में बातचीत चल रही थी. तभी पुलिस फिर से पहुंची और ग्रामीणों से उलझ गई. यहां मुखिया और पूर्व मुखिया को पीटा गया. इससे ग्रामीण नाराज हो गए. बाद में ग्रामीणों को भी पीटा गया. हवाई फायरिंग भी की गई.
क्या कहना है पुलिस का: दूसरी तरफ बिरनी के थाना पुलिस का कहना है कि पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी तो ग्रामीण पुलिस से उलझ गए. पुलिस पर पथराव किया गया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि इस विषय पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
कई हिरासत में: दूसरी तरफ बताया जाता है कि झड़प की इस घटना के बाद देर रात तक गांव में पुलिस का अभियान चलता रहा. रात भर छापेमारी की गई. यहां कई लोगों को हिरासत में लिया गया. अभी भी गांव में पुलिस बल तैनात है.