गिरिडीहः जिला के बगोदर में नेशनल हाइवे पर लगाए गए जाम को लेकर पुलिस का लाठीचार्ज (Police lathi charge) हुआ है. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव भी हुआ तो हवाई फायरिंग किए जाने की बात भी कही जा रही है. इस घटना में दो पुलिस अधिकारी समेत कई ग्रामीण चोटिल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- जिला परिषद उम्मीदवार के समर्थकों ने किया रोड जाम, पुनर्मतगणना की मांग
गिरिडीह में जिला परिषद की सीट के लिए रीकाउंटिंग की मांग को लेकर बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के लगाए गए जाम को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. रात लगभग 10 बजे तक जब दिल्ली को कोलकाता से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे पर लगे जाम को हटाने पर जिला परिषद पद के उम्मीदवार शत्रुध्न मंडल के समर्थक नहीं माने तो अंततः पुलिस ने बल प्रयोग किया. यहां पर पुलिस को लाठी चलानी पड़ी. इस दौरान पथराव भी हुआ और कहा जा रहा है कि इस क्रम में हवाई फायरिंग भी की गई है. हालांकि हवाई फायरिंग की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
बगोदर पश्चिमी भाग संख्या के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शत्रुध्न प्रसाद मंडल 13 वोट से चुनाव हार गए और दुर्गेश कुमार निर्वाचित हुए हैं. बगोदर प्रखंड जिला परिषद भाग 28 का परिणाम घोषित होने के बाद तीनों दिनों से बगोदर में हाय-तौबा मचा हुआ है. जिला परिषद सदस्य पद के लिए दुर्गेश कुमार के निर्वाचित होने की प्रशासनिक घोषणा के बाद दूसरे नंबर पर और 13 वोट से चुनाव हारे जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शत्रुध्न प्रसाद मंडल के समर्थकों के द्वारा मतगणना के पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. समर्थकों के द्वारा पुनर्मतगणना की मांग की जा रही है.
इसी मांग को लेकर गुरुवार को दोपहर ढाई बजे उनके समर्थक अटका में जीटी रोड पर उतर आए और मतगणना पर सवाल उठाते हुए एवं रीकाउंटिंग की मांग को लेकर जीटी रोड को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर आला अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे एवं लोगों को समझाते हुए रोड जाम हटाने का अनुरोध किया. मगर लोग रोड से हटने को तैयार नहीं हुए. रात में विभिन्न थाना से बलों को बुलाया गया और पुनः लोगों को समझाने का प्रयास हुआ. रात लगभग 10 बजे तक जब लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने बल प्रयोग किया.