जमुआ/गिरिडीहः देवरी थाना क्षेत्र के मारुडीह गांव में 16 महीने के एक बच्चे को जहर दे कर मारने का मामला सामने आया है. घटना के बाद मासूम की हत्या का आरोप मृतक की बड़ी चाची मालती देवी पर लगाया गया है. बच्चे के शव को दफन कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जुटी है.
मृत बच्चे की मां पूजा देवी ने बताया कि वो घर पर बर्तन धो रही थी. इस दौरान बच्चे के चीखने की आवाज सुनाई दी. चीखने की आवाज सुनकर बच्चे के पास पहुंची तो देखा की उसकी जेठानी मालती देवी बच्चे को ग्लास से पानी पिला रही थी. पूछने पर उसने बताया कि बच्चा गिर गया था और रो रहा था. पानी पीने के बाद बच्चे की हालात खराब होने लगी इसे देख बच्चे की मां ने इसकी जानकारी अपनी सास और पति को दी.
ये भी पढ़ें- HC में एडीजी अनुराग गुप्ता की याचिका खारिज, छुट्टी पर आने को लेकर चुनाव आयोग को विचार करने का दिया निर्देश
आनन फानन में बच्चे को इलाज के जमुआ ले जाया गया. जहां से उसे बोकारो रेफर किया गया. लेकिन बोकारो ले जाने के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. मामले को लेकर देवरी के थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने बताया कि बच्चे को जहर खिलाकर मारने की शिकायत मिली है. फिलहाल परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.