गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस इन दिनों साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है. एसपी अमित रेनू के निर्देश पर जिले के सभी थानों की साफ-सफाई के लिए मुहिम चलाई जा रही है. थाना परिसर की सफाई के साथ पौधरोपण भी किया जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को बरवाडीह स्थित पुलिस लाइन में भी सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान परिसर में पौधरोपण भी किया गया.
यह भी पढ़ेंः थानेदार ने कर दी आरोपी के ससुरालवालों की पिटाई, आक्रोशित ग्रामीणों ने बना लिया बंधक
कार्यक्रम के बाद एसपी ने कहा कि गंदगी से बीमारी फैलती है, इसलिए हमें साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना महामारी के संक्रमण फैलने का दौर है, इसलिए हमें और सजग रहने की जरूरत है. इन्हीं बातों के मद्देनजर जिले भर में साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस इसमें पीछे नहीं रह सकती. इसलिए पुलिस के अफसरों-जवानों को स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए कहा गया है. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस लाइन में साफ-सफाई कराई गई.
एसपी अमित रेनू ने लोगों से भी साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की. पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ कुमार गौरव, डीएसपी बिनोद रवानी, सन्तोष कुमार मिश्रा, सार्जेंट मेजर अभिनव कुमार पाठक, थाना प्रभारी आदि कांत महतो आदि मौजूद थे.