गिरिडीहः जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला निरन्तर जारी है. मंगलवार को जिले में 1120 लोग पहुंचे हैं. लॉकडाउन के बाद से दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी कम नहीं हो रही है. कोई साइकिल से तो कोई ठेला पर ही सवार होकर सैकड़ों किमी का सफर तय कर रहा है. ऐसा ही नजारा गिरिडीह के सिहोडीह में देखने को मिला. यहां पर साइकिल से गुजर रहे 8 मजदूरों को पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार ने रोका और आने-जाने की जानकारी ली.
मजदूरों ने बताया कि वे सभी कोलकाता के बाली स्थित उत्तरपाड़ा से चले हैं. इन्हें बेगूसराय जाना है. मजदूरों ने कहा कि बंगाल सरकार ने वाहन की इजाजत नहीं दी तो वे साइकिल से चल दिये.
6 दिनों में कोलकाता से गिरिडीह पहुंचे हैं. अब कुछ और दिन लगेंगे तो वे बेगूसराय पहुंच जायेगें. इनकी पीड़ा को देखकर सिहोडीह चेकपोस्ट में पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार ने इन मजदूरों को भोजन कराया. इस बीच स्कूटरनुमा ठेला से ही आठ अन्य मजदूर राजस्थान से गिरिडीह शहर पहुंचे. इनसे भी पुलिस ने जानकारी ली और सभी को उनके गन्तव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया.
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
वहीं मंगलवार को हैदराबाद से कोडरमा स्टेशन उतरे 990 मजदूर के अलावा पंजाब के भठिंडा से डाल्टनगंज में उतरे 70 मजदूरों और राजस्थान से रांची पहुंचे 60 मजदूरों को गिरिडीह पहुंचाया गया.
हालांकि इस दौरान गांवों में इन मजदूरों को क्वारेंटाइन करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती दिखीं. दरअसल 150 मजदूर गांव पहुंचे तो इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया जाने लगा. इस बीच सभी की डिटेल नोट करना शुरू किया गया तो मजदूर एक दूसरे से सटने लगे. इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.