ETV Bharat / state

Giridih News: बीमारी ठीक कराने के नाम पर धर्म परिवर्तन का प्रयास, हिरासत में दो पास्टर - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह के सुदूरवर्ती गांव में धर्म परिवर्तन का प्रयास लगातार चल रहा है. बीमारी ठीक कराने व हमेशा स्वस्थ रहने की बात कहकर लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला गिरिडीह के भेलवाघाटी में सामने आया है.

Police arrested two pastors who were converting religion in Giridih
Police arrested two pastors who were converting religion in Giridih
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Jun 28, 2023, 10:40 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः भेलवाघाटी थाना इलाके के चंदली गांव के टोला सालबहियार में एक आदिवासी परिवार के चार सदस्यों का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास हुआ है. इस मामले की जानकारी पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस पहुंची और मौके से प्रार्थना करने वाले दो पास्टर को हिरासत में लिया है. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें देवघर जिले के जसीडीह थाना इलाके के धरवाडीह निवासी रामलाल हांसदा व बिहार के जमुई जिले अंतर्गत चकाई थाना इलाके के बिंदली गांव निवासी संजय मरांडी है.

ये भी पढ़ेंः युवती ने धर्म परिवर्तन कर की थी शादी, पहले पति को छोड़ा, दूसरा गया जेल, अब कर ली आत्महत्या

क्या है पूरा मामलाः बताया जाता है कि सालबहियार टोला के गोंदवा बास्के के घर ईसाई समुदाय के दोनों पास्टरों द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में बिहार के चकाई के अलावा गिरिडीह जिले के तिसरी के ईसाई समुदाय के कई लोग जुटे थे. सभा के दौरान प्रदीप बास्के, शीला मरांडी, गोंदवा बास्के व छोटकी मरांडी का धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म में जोड़ा जा रहा था. इसकी भनक लोगों को लगी तो स्थानीय आदिवासी समाज व साथ में अन्य समाज के लोगों ने विरोध किया. इसकी सूचना भेलवाघाटी पुलिस को दी गई. सूचना पर थाना प्रभारी अवधेश कुमार पहुंचे. यहां आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और दोनों पास्टरों को हिरासत में ले लिया.

इस संबंध में धर्म परिवर्तन कर रहे प्रदीप बास्के का कहना है वह बीमारी व गोतिया से परेशान है. बीमारी से निजात के लिए वह जीवन परिवर्तन करना चाहता है और पास्टर को बुलाकर धर्मसभा करवा रहा था. दूसरी तरफ पास्टर संजय मरांडी का कहना है कि धर्म परिवर्तन वह नहीं करा रहा है, बल्कि प्रार्थना से बीमारी का इलाज कर रहा है.

देखें वीडियो

गिरिडीहः भेलवाघाटी थाना इलाके के चंदली गांव के टोला सालबहियार में एक आदिवासी परिवार के चार सदस्यों का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास हुआ है. इस मामले की जानकारी पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस पहुंची और मौके से प्रार्थना करने वाले दो पास्टर को हिरासत में लिया है. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें देवघर जिले के जसीडीह थाना इलाके के धरवाडीह निवासी रामलाल हांसदा व बिहार के जमुई जिले अंतर्गत चकाई थाना इलाके के बिंदली गांव निवासी संजय मरांडी है.

ये भी पढ़ेंः युवती ने धर्म परिवर्तन कर की थी शादी, पहले पति को छोड़ा, दूसरा गया जेल, अब कर ली आत्महत्या

क्या है पूरा मामलाः बताया जाता है कि सालबहियार टोला के गोंदवा बास्के के घर ईसाई समुदाय के दोनों पास्टरों द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में बिहार के चकाई के अलावा गिरिडीह जिले के तिसरी के ईसाई समुदाय के कई लोग जुटे थे. सभा के दौरान प्रदीप बास्के, शीला मरांडी, गोंदवा बास्के व छोटकी मरांडी का धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म में जोड़ा जा रहा था. इसकी भनक लोगों को लगी तो स्थानीय आदिवासी समाज व साथ में अन्य समाज के लोगों ने विरोध किया. इसकी सूचना भेलवाघाटी पुलिस को दी गई. सूचना पर थाना प्रभारी अवधेश कुमार पहुंचे. यहां आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और दोनों पास्टरों को हिरासत में ले लिया.

इस संबंध में धर्म परिवर्तन कर रहे प्रदीप बास्के का कहना है वह बीमारी व गोतिया से परेशान है. बीमारी से निजात के लिए वह जीवन परिवर्तन करना चाहता है और पास्टर को बुलाकर धर्मसभा करवा रहा था. दूसरी तरफ पास्टर संजय मरांडी का कहना है कि धर्म परिवर्तन वह नहीं करा रहा है, बल्कि प्रार्थना से बीमारी का इलाज कर रहा है.

Last Updated : Jun 28, 2023, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.