ETV Bharat / state

Cyber Crime: सीरियल कॉलिंग कर लोगों को चूना वाला ठग गिरफ्तार, 1 लाख 75 हजार रुपये बरामद - serial calling

गिरिडीह पुलिस ने सीरियल कॉलिंग कर मासूम लोगों के साथ ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

Police arrested two cyber criminals
दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 12:35 PM IST

गिरिडीह: जिले में साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर सीरियल कॉलिंग कर मासूम लोगों को ठगने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- वायरस के नाम पर बड़ा स्कैम! साइबर अपराधियों ने बिछा रखा है फर्जी कॉल सेंटर का जाल, विदेशों में भी शिकार हो रहे लोग

गुप्त सूचना पर धराए अपराधी
साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के मुताबिक गुरुवार (2 सितंबर) को उन्हें अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद साइबर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल और बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान की संयुक्त अगुवाई में छापेमारी की गयी. छापेमारी में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोर निवासी पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार पिंटू की निशानदेही पर एक और अपराधी देवघर जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मोहम्मद दिलदार अंसारी को महेशमुंडा स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों का एक साथी बदिया हुसैन फरार है. सभी अपराधियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

देखें वीडियो

1 लाख 75 हजार रुपये बरामद

साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाईल फोन सेट, आठ सिमकार्ड, दो पासबुक, तीन आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. इसके अलावा 1 लाख 75 हजार रूपये भी बरामद किया गया है. अपराधियों के बैंक खाते में जमा 3 लाख 31 हजार रूपये फ्रीज कराया गया है.

सीरियल कॉलिंग कर करते थे ठगी
साइबर डीएसपी ने बताया कि ये अपराधी मासूम लोगों को सीरियल कॉलिंग कर पहले अपने जाल में फंसाते थे. फिर लिंक भेजकर कार्ड डिटेल या फिर इंटरनेट बैंकिंग का लॉगइन आई.डी. पासवर्ड लेकर ठगी करते हैं. ये लोग ठगी के लिए धनी एप, पेटीएम एप, फोन पे ऐप आदि का प्रयोग भी करते हैं. साइबर डीएसपी ने सभी लोगों से ऐसे फोन कॉल से सावधान रहने की अपील भी की है.

गिरिडीह: जिले में साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर सीरियल कॉलिंग कर मासूम लोगों को ठगने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- वायरस के नाम पर बड़ा स्कैम! साइबर अपराधियों ने बिछा रखा है फर्जी कॉल सेंटर का जाल, विदेशों में भी शिकार हो रहे लोग

गुप्त सूचना पर धराए अपराधी
साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के मुताबिक गुरुवार (2 सितंबर) को उन्हें अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद साइबर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल और बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान की संयुक्त अगुवाई में छापेमारी की गयी. छापेमारी में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोर निवासी पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार पिंटू की निशानदेही पर एक और अपराधी देवघर जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मोहम्मद दिलदार अंसारी को महेशमुंडा स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों का एक साथी बदिया हुसैन फरार है. सभी अपराधियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

देखें वीडियो

1 लाख 75 हजार रुपये बरामद

साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाईल फोन सेट, आठ सिमकार्ड, दो पासबुक, तीन आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. इसके अलावा 1 लाख 75 हजार रूपये भी बरामद किया गया है. अपराधियों के बैंक खाते में जमा 3 लाख 31 हजार रूपये फ्रीज कराया गया है.

सीरियल कॉलिंग कर करते थे ठगी
साइबर डीएसपी ने बताया कि ये अपराधी मासूम लोगों को सीरियल कॉलिंग कर पहले अपने जाल में फंसाते थे. फिर लिंक भेजकर कार्ड डिटेल या फिर इंटरनेट बैंकिंग का लॉगइन आई.डी. पासवर्ड लेकर ठगी करते हैं. ये लोग ठगी के लिए धनी एप, पेटीएम एप, फोन पे ऐप आदि का प्रयोग भी करते हैं. साइबर डीएसपी ने सभी लोगों से ऐसे फोन कॉल से सावधान रहने की अपील भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.