गिरिडीह: साइबर अपराध के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बता दें कि छह साइबर अपराधियों ने तीन खाता धारकों के खाते से ढाई लाख रुपये उड़ा लिए थे. साइबर थाना पुलिस इन छह अपराधियों को दबोचने के साथ दर्जन भर मोबाइल फोन के अलावे सिमकार्ड को भी बरामद करने में सफल रही है.
कैसे करते हैं साइबर अपराध
गिरफ्तार साइबर अपराधी दूसरे का आधार कार्ड का प्रयोग कर उस पर अपना फोटो को ट्रिक लगाकर उस आधार कार्ड को एडिट कर डुप्लीकेट आधार कार्ड बना लेता था और इसके आधार पर चालबाजी से हैक किया करता था. मोबाइल फोन धारक के नाम पर डुप्लीकेट सिम का प्रयोग करना और शिकार हुए बैंक ग्राहकों का बैंक खाता में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के मार्फत उनके बैंक खाता में जमा रकम को आसानी से खींच लेता था. इसके अलावा अन्य ट्रिक जैसे एटीएम वेरिफिकेशन के नाम पर सिरियल कॉल कर निजी जानकारी प्राप्त करते थे और इनके झांसे में फंसे लोगों का एकाउंट से पैसा गायब कर देते थे.
ये भी देखें- पलामू टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत की जांच में सरकारी आदेशों की अनदेखी, सरयू राय ने CM से की कार्रवाई की मांग
पकड़े गए साइबर अपराधी
गिरफ्तार आरोपियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर के सीताराम मंडल और राजकुमार मंडल, फुरसोडीह के सुरेंद्र मंडल, लखन मंडल और राहुल मंडल और दुधिटांड़ के मुकेश कुमार शामिल हैं. वहीं मुख्य सरगना महेंद्र मंडल भागने में सफल रहा. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी की अगुवाई में जंगल झाड़ी से अच्छादित बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह टांड़ में छापामारी कर की गई है.