ETV Bharat / state

Crime News Giridih: पत्नी की हत्या मामले में पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, अवैध संबंध का विरोध करने पर आरोपी ने पत्नी को जला कर मार डाला था - थाना प्रभारी नीतीश कुमार

पत्नी की हत्या करने के आरोप में बगोदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक सप्ताह पूर्व आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था. मृतका के पिता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-April-2023/jh-gir-02-girftar-dry-jhc10019_18042023140129_1804f_1681806689_1090.jpg
Police Arrested Husband In Wife Murder Case
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 8:39 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: पत्नी को जलाकर मारने के आरोपी पति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी पति का नाम मिथुन कुमार मंडल है. वह बगोदर थाना क्षेत्र के अटका का रहने वाला है. एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी पूरी तरह से झुलस गई थी. उसका इलाज बोकारो बीजीएच अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढे़ं-Giridih News: गिरिडीह में संदेहास्पद परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायका पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

मृतका के पिता ने थाने में दर्ज कराया था मामलाः मामले में मृतका के पिता सरिया के ठाकुरबाड़ी निवासी कृष्ण कुमार मंडल ने बगोदर थाना में मिथुन कुमार मंडल सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसमें पिता ने बेटी को जलाकर मारने का आरोप लगाया था. पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया था कि मेरी बेटी श्वेता के पति का अवैध संबंध पड़ोस की एक महिला से था. इसका विरोध बेटी के द्वारा किया जाता था. बेटी के द्वारा किए जाने वाले विरोध के कारण हीं उसे जला दिया गया. एक सप्ताह पूर्व इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई थी.

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः इधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति मिथुन कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. छापेमारी अभियान चलाकर पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. जल्द सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

बगोदर, गिरिडीह: पत्नी को जलाकर मारने के आरोपी पति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी पति का नाम मिथुन कुमार मंडल है. वह बगोदर थाना क्षेत्र के अटका का रहने वाला है. एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी पूरी तरह से झुलस गई थी. उसका इलाज बोकारो बीजीएच अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढे़ं-Giridih News: गिरिडीह में संदेहास्पद परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायका पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

मृतका के पिता ने थाने में दर्ज कराया था मामलाः मामले में मृतका के पिता सरिया के ठाकुरबाड़ी निवासी कृष्ण कुमार मंडल ने बगोदर थाना में मिथुन कुमार मंडल सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसमें पिता ने बेटी को जलाकर मारने का आरोप लगाया था. पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया था कि मेरी बेटी श्वेता के पति का अवैध संबंध पड़ोस की एक महिला से था. इसका विरोध बेटी के द्वारा किया जाता था. बेटी के द्वारा किए जाने वाले विरोध के कारण हीं उसे जला दिया गया. एक सप्ताह पूर्व इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई थी.

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः इधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति मिथुन कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. छापेमारी अभियान चलाकर पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. जल्द सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.