ETV Bharat / state

झारखंड की बिटिया को खरीदने आया परदेसी दूल्हा, शादी से पहले पहुंचा हवालात, हिरासत में आधा दर्जन लोग

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 3:20 PM IST

गरीब नाबालिग बच्चियों की शादी परदेसी दूल्हे से कर दी जा रही है. शादी के बदले लड़की पक्ष को मोटी रकम भी दी जाती है. इसी तरह का मामला गिरिडीह में सामने आया है. जहां आधा दर्जन लोगों को सीडब्ल्यूसी की सहायता से पुलिस ने पकड़ा है.

child marraige in giridih
child marraige in giridih
देखें पूरी खबर

गिरिडीह: जिले में नाबालिग बच्ची की शादी परदेसी दूल्हे से करायी जा रही थी. तभी इसकी भनक बाल संरक्षण इकाई को लग गई और परदेस से झारखंड आये आधा दर्जन लोगों को पकड़ लिया गया. सभी को थाना लाया गया है, जहां पर इनसे पूछताछ की जा रही है. मामला मुफ्फसिल थाना इलाके का है. बताया जा रहा है कि शादी के एवज में लड़की पक्ष के लोगों को मोटी रकम भी दी जा रही थी.

यह भी पढ़ें: Koderma News: पैसों के लिए मां ने कर दिया नाबालिग बेटी का सौदा, ज्यादा उम्र के आदमी से करा दी शादी

ऐसे खुला मामला: बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना इलाके के एक गांव की नाबालिग लड़की की शादी राजस्थान के एक पुरुष के साथ की जा रही थी. शादी को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी थी. इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी.

सूचना पर सीडब्ल्यूसी के जीतू कुमार और मुफ्फसिल थाना की पुलिस उस स्थान पर जा पहुंची, जहां पर विवाह होना था. जहां से शादी करने आये लोगों को दूल्हे के साथ पकड़ लिया गया. इन लोगों के पास पास से मोटी रकम और शादी का कपड़ा बरामद किया गया है.

एक लाख में हुआ था सौदा: इधर बताया जाता है कि जिस नाबालिग लड़की की शादी जबरन हो रही थी, उसके घरवालों को एक लाख रुपए देने का भरोसा दूल्हे और उसके घरवालों के द्वारा दिया गया था. इस मोटी रकम का भुगतान भी कर दिया गया था, लेकिन शादी से पहले ही दूल्हा हवालाता पहुंच गया.

पूरे मामले की हो रही है जांच: इधर, पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. इन्हें किन लोगों ने बुलाया था और कैसे लड़की वालों से इनका संपर्क हुआ, पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

इधर, वनवासी विकास आश्रम के सुरेश शक्ति ने बताया कि बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, वनवासी विकास आश्रम और कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन को यह सूचना मिली थी कि राजस्थान से टीम आयी है जो नाबालिग लड़की से विवाह कर तस्करी कर ले जा रही है. इसके बाद मुफ्फसिल पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई. राजस्थान के पांच लोगों के साथ एक दलाल और एक अन्य को पकड़ा गया है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: जिले में नाबालिग बच्ची की शादी परदेसी दूल्हे से करायी जा रही थी. तभी इसकी भनक बाल संरक्षण इकाई को लग गई और परदेस से झारखंड आये आधा दर्जन लोगों को पकड़ लिया गया. सभी को थाना लाया गया है, जहां पर इनसे पूछताछ की जा रही है. मामला मुफ्फसिल थाना इलाके का है. बताया जा रहा है कि शादी के एवज में लड़की पक्ष के लोगों को मोटी रकम भी दी जा रही थी.

यह भी पढ़ें: Koderma News: पैसों के लिए मां ने कर दिया नाबालिग बेटी का सौदा, ज्यादा उम्र के आदमी से करा दी शादी

ऐसे खुला मामला: बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना इलाके के एक गांव की नाबालिग लड़की की शादी राजस्थान के एक पुरुष के साथ की जा रही थी. शादी को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी थी. इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी.

सूचना पर सीडब्ल्यूसी के जीतू कुमार और मुफ्फसिल थाना की पुलिस उस स्थान पर जा पहुंची, जहां पर विवाह होना था. जहां से शादी करने आये लोगों को दूल्हे के साथ पकड़ लिया गया. इन लोगों के पास पास से मोटी रकम और शादी का कपड़ा बरामद किया गया है.

एक लाख में हुआ था सौदा: इधर बताया जाता है कि जिस नाबालिग लड़की की शादी जबरन हो रही थी, उसके घरवालों को एक लाख रुपए देने का भरोसा दूल्हे और उसके घरवालों के द्वारा दिया गया था. इस मोटी रकम का भुगतान भी कर दिया गया था, लेकिन शादी से पहले ही दूल्हा हवालाता पहुंच गया.

पूरे मामले की हो रही है जांच: इधर, पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. इन्हें किन लोगों ने बुलाया था और कैसे लड़की वालों से इनका संपर्क हुआ, पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

इधर, वनवासी विकास आश्रम के सुरेश शक्ति ने बताया कि बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, वनवासी विकास आश्रम और कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन को यह सूचना मिली थी कि राजस्थान से टीम आयी है जो नाबालिग लड़की से विवाह कर तस्करी कर ले जा रही है. इसके बाद मुफ्फसिल पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई. राजस्थान के पांच लोगों के साथ एक दलाल और एक अन्य को पकड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.