ETV Bharat / state

बिरनी पुलिस ने सड़क लूटकांड का किया उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह जिले की बिरनी पुलिस ने लूटकांड के एक पुराने मामले का खुलासा किया (Police arrested four criminals in road robbery in giridih)है. पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested four criminals in road robbery in giridih
Police arrested four criminals in road robbery in giridih
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 2:07 PM IST

गिरिडीह: गिरिडीह की बिरनी पुलिस ने लूटकांड के एक पुराने मामले का रविवार को उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त कार, लूट की कुछ राशि और चाकू के साथ लूट में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Police arrested four criminals in road robbery in giridih)है. पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार अपराधियों को गिरिडीह जेल भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-Wanted Gondu turi समेत चार शातिर गिरफ्तार, बाघमारा के पास लूटकांड का भी खुलासा

15 दिसंबर की रात हुई थी लूटः दरअसल, 15 दिसंबर की रात्रि अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बताया जाता है कि 15 दिसंबर की रात थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी पिकअप वैन का चालक और उप चालक गिरिडीह से घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर वैन सवार लोगों से नौ हजार रुपए लूट (Road Robbery In Giridih) लिए थे.

एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई थीः इसके बाद पीड़ितों ने मामले की सूचना बिरनी पुलिस को दी थी. इस घटना में एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने लगातार जांच और छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है.

गिरफ्तार चारों आरोपी बिरनी थाना क्षेत्र निवासीः टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल सूरज कुमार साव, प्रमोद कुमार, दिलीप साव, महाबीर साव को गिरफ्तार किया है. सभी बिरनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास से लूट के 2200 रुपए, चाकू और लूट में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है.

गिरिडीह में बढ़ा अपराध का ग्राफः गौरतलब हो कि गिरिडीह में इन दिनों अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. ज्यादातर गिरिडीह में सड़क लूट के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्र और घने जंगलों का फायदा उठाकर अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं. वहीं पुलिस के लिए लूट की वारदातों के रोकना किसी चुनौती से कम नहीं है.

गिरिडीह: गिरिडीह की बिरनी पुलिस ने लूटकांड के एक पुराने मामले का रविवार को उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त कार, लूट की कुछ राशि और चाकू के साथ लूट में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Police arrested four criminals in road robbery in giridih)है. पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार अपराधियों को गिरिडीह जेल भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-Wanted Gondu turi समेत चार शातिर गिरफ्तार, बाघमारा के पास लूटकांड का भी खुलासा

15 दिसंबर की रात हुई थी लूटः दरअसल, 15 दिसंबर की रात्रि अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बताया जाता है कि 15 दिसंबर की रात थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी पिकअप वैन का चालक और उप चालक गिरिडीह से घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर वैन सवार लोगों से नौ हजार रुपए लूट (Road Robbery In Giridih) लिए थे.

एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई थीः इसके बाद पीड़ितों ने मामले की सूचना बिरनी पुलिस को दी थी. इस घटना में एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने लगातार जांच और छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है.

गिरफ्तार चारों आरोपी बिरनी थाना क्षेत्र निवासीः टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल सूरज कुमार साव, प्रमोद कुमार, दिलीप साव, महाबीर साव को गिरफ्तार किया है. सभी बिरनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास से लूट के 2200 रुपए, चाकू और लूट में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है.

गिरिडीह में बढ़ा अपराध का ग्राफः गौरतलब हो कि गिरिडीह में इन दिनों अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. ज्यादातर गिरिडीह में सड़क लूट के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्र और घने जंगलों का फायदा उठाकर अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं. वहीं पुलिस के लिए लूट की वारदातों के रोकना किसी चुनौती से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.