गिरिडीह: बगोदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी की 9 बाइक और एक स्कूटी के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बगोदर और विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से बाइक बरामद की है. आरोपी बाइक को सस्ते दामों पर गांव में बेचता था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बरामद बाइक किस जगह से चुराई गई थी. एसडीपीओ नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद जवान मंजीत झा का पार्थिव शरीर, 6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि
गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि बगोदर थाना क्षेत्र के पोचरी निवासी रामजीत महतो को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर बगोदर प्रखंड के औरा पंचायत के प्रतापपुर, पोचरी और विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मडमो से बाइक बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि 13 मई की रात बगोदर थाना क्षेत्र के बेको निवासी शमशुद्दीन अंसारी की बाइक चोरी हुई थी. 16 मई को उसने एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी शुरू की. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी इसका नेतृत्व कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है. इसके पूर्व गिरफ्तार चोर एक मर्डर केस में गुजरात में जेल गया था.