गिरिडीह: बेंगाबाद थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अयोध्या मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद संयम बरतने की अपील की गई है. इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी सम्प्रदाय के गणमान्य लोग और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल थे. बैठक में सदर एसडीपीओ कुमार गौरव ने सभी लोगों से माननीय न्यायालय के फैसले को सहज स्वीकार करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने और सौहाद्र का माहौल कायम रखने की बात कही है. इसके साथ ही अगर किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति द्वारा माहौल को बिगाड़ने या शांति भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए सीओ सह दंडाधिकारी संजय सिंह ने कहा कि प्रशासनिक महकमा सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह बनाए हुए है. कोई भी व्यक्ति द्वारा वाट्सअप या अन्य सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया जाएगा तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी देखें- अयोध्या मामले में फैसले से पहले पुलिस अलर्ट पर, आधी रात सड़क में उतरे SP
इस मौके पर ईद मिलादुन्नबी और चुनाव के मद्देनजर भी आचार संहिता के पालन करने की हिदायत लोगों को दी गई. बैठक में पदाधिकारियों ने लोगों को आवश्यक जानकारियां देते हुए क्षेत्र में शांति बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी पदाधिकारियों को शांति व्यवस्था और आपसी सौहाद्र को बनाये रखने का भरोसा दिलाया. बैठक में बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर मुफस्सिल थाना के साथ-साथ विभिन्न थानों में भी बैठक हुई.