गिरिडीह: आगामी 29 अप्रैल को जमुआ विधानसभा क्षेत्र के श्यामसिंह नावाडीह मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है.
बता दें कि गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का मुआयना डीसी राजेश पाठक और एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने किया. अधिकारियों ने सभास्थल की बैरिकेटिंग, मंच का साइज, डी बॉक्स कितना बड़ा रहेगा, हैलीकॉप्टर कहां उतरेगा, वाहनों की पार्किंग सभास्थल से कितनी दूरी पर करना है, पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों की तैनाती कहां-कहां पर करना है, वीआईपी किस तरफ बैठेंगे, लोग किस रास्ते आएंगे और निकासी किस तरफ से होगी इन बातों पर विचार विमर्श भी किया.
पुलिस की सुरक्षा में मैदान
इधर एसपी सुरेन्द्र ने खोरी महुआ एसडीपीओ राजीव कुमार को इस मैदान की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा है. साफ निर्देश दिया गया है कि इस मैदान को 24 घंटे सुरक्षा के अंदर रखना है. मैदान के आसपास के इलाकों पर भी नजर रखी जानी है.
कोडरमा लोकसभा में पड़ता है इलाका
जिस मैदान में पीएम की सभा होनी है वह इलाका कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. बुधवार को सीएम रघुवर दास ने के नेताओं के साथ बैठक कर पीएम के कार्यक्रम को लेकर आमलोगों को निमंत्रण देने का निर्देश दिया था. इस कार्यक्रम की तैयारी में जिला कमिटि के साथ-साथ जमुआ विधायक केदार हाजरा भी जुटे हुए हैं.