गिरिडीह: आज पीएम मोदी गिरिडीह के जमुआ में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. इस सभा को लेकर तैयारियां कर ली गई है. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है.
सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा आईजी शम्भू ठाकुर ने की. उन्होंने एसपी सहित दूसरे अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर वायुसेना के अधिकारियों की मौजूदगी में हेलीकॉप्टर की ट्रायल लेंडिंग भी करवाई गई.
ये भी पढ़ें- पलामू: 18 लाख मतदाता 19 प्रत्याशियों का करेंगे भाग्य का फैसला, जमीन से लेकर हवा तक निगरानी
वहीं, कार्यक्रम स्थल का बीजेपी नेताओं ने भी मुआयना किया. बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोगों के जुटने का दावा किया है. साथ ही बीजेपी नेताओं ने इस इस कार्यक्रम से गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा सीट पर बीजेपी और आजसू को सीधा फायदा होने की बात कह रहे है.