ETV Bharat / state

बाइक में पेट्रोल की जगह भर दिया पानी, कहीं आप भी तो नहीं हुए शिकार? - पेट्रोल में भरा पानी

गिरिडीह में पेट्रोल में पानी मिलाकर भरने को लेकर पेट्रोल पंप(Petrol pump) पर ग्राहक ने हंगामा कर दिया. पंपकर्मियों ने इसे बेवजह आरोप बताया है.

ruckus-at-petrol-pump-in-giridih
गिरिडीह: जब गाड़ी की टंकी से तेल के बजाय निकला पानी! पेट्रोल पंप पर कुछ इस तरह मचा बवाल
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:01 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 2:03 PM IST

गिरिडीह: नेताजी चौक(Netaji Chowk) पर ग्राहक और पेट्रोल पंपकर्मियों के बीच उस वक्त बहस हो गई, जब पेट्रोल(petrol) में पानी मिलाकर भरा जा रहा था. हालांकि हंगामा होते ही पंपकर्मी आरोप को गलत बताते नजर आए. उनका कहना है कि उनके पेट्रोल पंप पर किसी भी तरह की मिलावट नहीं होती है.

ruckus-at-petrol-pump-in-giridih
पानी मिला पेट्रोल दिखाता ग्राहक

इसे भी पढे़ं- रामगढ़ में पीसीआर वैन पर पलटा तेल टैंकर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

ग्राहक का आरोप
संजीव कुमार नाम के एक ग्राहक का आरोप था कि उसने शुक्रवार को अपनी गाड़ी में तेल भरवाया तो थोड़ी देर चलने के बाद गाड़ी बंद हो गई. जब मिस्त्री को बुलाकर गाड़ी को चेक करवाया गया, तो टंकी से तेल की बजाय ज्यादातर पानी निकला. इनका कहना है कि पंपकर्मी तेल के साथ पानी भर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.

देखें पूरी खबर

हंगामा बढ़ने पर पहुंचे पेट्रोल पंप प्रबंधक(petrol pump manager) ने मामले को किसी तरह शांत करवाया और क्षतिपूर्ति की भरपाई देने का वादा किया . प्रबंधक के आश्वासन के बाद ही ग्राहक शांत हुए.

ruckus-at-petrol-pump-in-giridih
पेट्रोल में पानी मिलाने का आरोप


पंपकर्मियों का तर्क-पेट्रोल बन रहा पानी
इधर, पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने ग्राहक के आरोप को गलत और बेबुनियाद बताया. इनका कहना था कि पेट्रोल में कोई पानी मिलाकर कैसे बेच सकता है. उनका कहना था कि पिछले एक साल से गैसोहोल दिया जा रहा है. ऐसे में बारिश के समय पेट्रोल भरते वक्त जब पानी की बूंद वाहन के टंकी में जाती है तो पानी की मात्रा खुद-ब-खुद बढ़ने लगती है. हालांकि लोग इस तर्क को सही नहीं मान रहे हैं. लोगों का कहना था कि मामले की जांच होनी ही चाहिए.

गिरिडीह: नेताजी चौक(Netaji Chowk) पर ग्राहक और पेट्रोल पंपकर्मियों के बीच उस वक्त बहस हो गई, जब पेट्रोल(petrol) में पानी मिलाकर भरा जा रहा था. हालांकि हंगामा होते ही पंपकर्मी आरोप को गलत बताते नजर आए. उनका कहना है कि उनके पेट्रोल पंप पर किसी भी तरह की मिलावट नहीं होती है.

ruckus-at-petrol-pump-in-giridih
पानी मिला पेट्रोल दिखाता ग्राहक

इसे भी पढे़ं- रामगढ़ में पीसीआर वैन पर पलटा तेल टैंकर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

ग्राहक का आरोप
संजीव कुमार नाम के एक ग्राहक का आरोप था कि उसने शुक्रवार को अपनी गाड़ी में तेल भरवाया तो थोड़ी देर चलने के बाद गाड़ी बंद हो गई. जब मिस्त्री को बुलाकर गाड़ी को चेक करवाया गया, तो टंकी से तेल की बजाय ज्यादातर पानी निकला. इनका कहना है कि पंपकर्मी तेल के साथ पानी भर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.

देखें पूरी खबर

हंगामा बढ़ने पर पहुंचे पेट्रोल पंप प्रबंधक(petrol pump manager) ने मामले को किसी तरह शांत करवाया और क्षतिपूर्ति की भरपाई देने का वादा किया . प्रबंधक के आश्वासन के बाद ही ग्राहक शांत हुए.

ruckus-at-petrol-pump-in-giridih
पेट्रोल में पानी मिलाने का आरोप


पंपकर्मियों का तर्क-पेट्रोल बन रहा पानी
इधर, पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने ग्राहक के आरोप को गलत और बेबुनियाद बताया. इनका कहना था कि पेट्रोल में कोई पानी मिलाकर कैसे बेच सकता है. उनका कहना था कि पिछले एक साल से गैसोहोल दिया जा रहा है. ऐसे में बारिश के समय पेट्रोल भरते वक्त जब पानी की बूंद वाहन के टंकी में जाती है तो पानी की मात्रा खुद-ब-खुद बढ़ने लगती है. हालांकि लोग इस तर्क को सही नहीं मान रहे हैं. लोगों का कहना था कि मामले की जांच होनी ही चाहिए.

Last Updated : Jun 19, 2021, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.