ETV Bharat / state

गिरिडीहः पेट्रोल न देने पर पंप के सुरक्षाकर्मी से मारपीट, असामाजिक तत्वों ने की तोड़-फोड़

गिरिडीह के गावां में एक पेट्रोल पंप में मारपीट की घटना घटी है. आरोपियों ने पेट्रोल न देने पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की. आरोपियों ने लोहे की रॉड से पेट्रोल पंप में लगे 8 मीटर को तोड़ दिया.

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:09 PM IST

मारपीट
मारपीट

गिरिडीहः जिले के गावां के एक पेट्रोल पंप में मारपीट की घटना घटी है. घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ बताया जा रहा है. गावां थाना क्षेत्र के गदर गांव स्थित सुहानी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया.

वहीं पंप के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की गयी है. इस घटना के बाद से पेट्रोल पंप में लगी दोनों मशीनें खराब हो गईं और पेट्रोलपंप संचालक को भारी क्षति पहुंची है.

घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के सुरक्षाकर्मी कपिलदेव पांडेय ने बताया कि दो मोटर साइकिल में चार पांच लोग मुंह में गमछा लपेटे हुए पेट्रोल पंप लेने आए और उन्होंने जैसे बोला कि पेट्रोल पंप बंद हो गया है उसके साथ मारपीट करने लगे.

मारपीट करने के बाद उन्होंने लोहे की रॉड से पेट्रोल पंप में लगे 8 मीटर को तोड़कर चलते बने. पेट्रोल पंप संचालक बिरनी प्रखंड निवासी सुबोध राय ने बताया कि पेट्रोल पंप कुछ दिन पूर्व ही चालू हुआ है. अभी भी यहां कंस्ट्रक्शन का काम चल ही रहा है.

जिस कारण पेट्रोल पंप में अभी तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाए गए थे. इसकी तैयारी अभी चल ही रही थी तभी अचानक इस प्रकार की घटना घटित हो गई.

समझौते का प्रयास

इधर बताया गया कि गद्दर पंचायत का ही एक व्यक्ति पंप बंद हो जाने के बाद वहां बाइक में पेट्रोल लेने आया था, परंतु मशीन बंद होने का हवाला देकर सुरक्षाकर्मी ने उसे पेट्रोल देने से मना कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः 9 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद

इसी बात को लेकर दोनों के बीच झड़प भी हो गई थी. इसके लगभग डेढ़ घंटे बाद उन लोगों ने आकर पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की थी.

घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई. इसके बाद पेट्रोल पंप संचालक और तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम देने वालों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है. थानेदार विजय करकेट्टा ने पेट्रोलपंप पर हुए तोड़फोड़ की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक पंप संचालक द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई है.

गिरिडीहः जिले के गावां के एक पेट्रोल पंप में मारपीट की घटना घटी है. घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ बताया जा रहा है. गावां थाना क्षेत्र के गदर गांव स्थित सुहानी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया.

वहीं पंप के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की गयी है. इस घटना के बाद से पेट्रोल पंप में लगी दोनों मशीनें खराब हो गईं और पेट्रोलपंप संचालक को भारी क्षति पहुंची है.

घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के सुरक्षाकर्मी कपिलदेव पांडेय ने बताया कि दो मोटर साइकिल में चार पांच लोग मुंह में गमछा लपेटे हुए पेट्रोल पंप लेने आए और उन्होंने जैसे बोला कि पेट्रोल पंप बंद हो गया है उसके साथ मारपीट करने लगे.

मारपीट करने के बाद उन्होंने लोहे की रॉड से पेट्रोल पंप में लगे 8 मीटर को तोड़कर चलते बने. पेट्रोल पंप संचालक बिरनी प्रखंड निवासी सुबोध राय ने बताया कि पेट्रोल पंप कुछ दिन पूर्व ही चालू हुआ है. अभी भी यहां कंस्ट्रक्शन का काम चल ही रहा है.

जिस कारण पेट्रोल पंप में अभी तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाए गए थे. इसकी तैयारी अभी चल ही रही थी तभी अचानक इस प्रकार की घटना घटित हो गई.

समझौते का प्रयास

इधर बताया गया कि गद्दर पंचायत का ही एक व्यक्ति पंप बंद हो जाने के बाद वहां बाइक में पेट्रोल लेने आया था, परंतु मशीन बंद होने का हवाला देकर सुरक्षाकर्मी ने उसे पेट्रोल देने से मना कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः 9 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद

इसी बात को लेकर दोनों के बीच झड़प भी हो गई थी. इसके लगभग डेढ़ घंटे बाद उन लोगों ने आकर पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की थी.

घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई. इसके बाद पेट्रोल पंप संचालक और तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम देने वालों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है. थानेदार विजय करकेट्टा ने पेट्रोलपंप पर हुए तोड़फोड़ की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक पंप संचालक द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.