ETV Bharat / state

गिरिडीह में पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - गिरिडीह में पानी की समस्या

गिरिडीह के शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 के लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं. इसी समस्या से परेशान होकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग नारा लगाते दिखे.

गिरिडीह में पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग
People strike for water problem in Giridih
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:09 PM IST

गिरिडीह: जिले के कई मुहल्लों के लोग बरसात के मौसम में भी पानी की समस्या से झेल रहे हैं. शुक्रवार को इसी समस्या से परेशान होकर शहर के वार्ड नंबर 23 के लोगों ने प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

पानी की समस्या

गिरिडीह के शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 के लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं. इसी समस्या से परेशान होकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग नारा लगाते दिखे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 23 के 20 नंबर कोलडीहा बस्ती में पेयजल की घोर समस्या है. यहां के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद ने भी कई दफा इस समस्या के निदान को लेकर नगर आयुक्त के पास अपनी बातों को रखा, लेकिन कुछ विशेष ध्यान नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें-रांची: जैप वन ग्राउंड में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, सीमित गेस्ट होंगे शामिल

गंदा पानी पीने को मजबूर

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण सीसीएल के बंद पड़े खदान (चानक) से पानी लाना पड़ता है. यहां का पानी गंदा रहता है, लेकिन प्यास बुझानी है. इसलिए चानक के पानी का उपयोग करते हैं. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द इस समस्या का हल नहीं निकाला गया, तो वो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं, वार्ड पार्षद कमल सिंह ने बताया कि इस समस्या को नगर आयुक्त के समक्ष रखा गया है, लेकिन अभी कोई हल नहीं निकला है. कमल ने बताया कि इस 20 नंबर मुहल्ला में 6 साल पहले पेयजलापूर्ति का पाइप लाइन बिछा, लेकिन पानी नहीं आया. इस इलाके में बोरिंग भी फेल है. ऐसे में अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

गिरिडीह: जिले के कई मुहल्लों के लोग बरसात के मौसम में भी पानी की समस्या से झेल रहे हैं. शुक्रवार को इसी समस्या से परेशान होकर शहर के वार्ड नंबर 23 के लोगों ने प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

पानी की समस्या

गिरिडीह के शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 के लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं. इसी समस्या से परेशान होकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग नारा लगाते दिखे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 23 के 20 नंबर कोलडीहा बस्ती में पेयजल की घोर समस्या है. यहां के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद ने भी कई दफा इस समस्या के निदान को लेकर नगर आयुक्त के पास अपनी बातों को रखा, लेकिन कुछ विशेष ध्यान नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें-रांची: जैप वन ग्राउंड में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, सीमित गेस्ट होंगे शामिल

गंदा पानी पीने को मजबूर

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण सीसीएल के बंद पड़े खदान (चानक) से पानी लाना पड़ता है. यहां का पानी गंदा रहता है, लेकिन प्यास बुझानी है. इसलिए चानक के पानी का उपयोग करते हैं. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द इस समस्या का हल नहीं निकाला गया, तो वो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं, वार्ड पार्षद कमल सिंह ने बताया कि इस समस्या को नगर आयुक्त के समक्ष रखा गया है, लेकिन अभी कोई हल नहीं निकला है. कमल ने बताया कि इस 20 नंबर मुहल्ला में 6 साल पहले पेयजलापूर्ति का पाइप लाइन बिछा, लेकिन पानी नहीं आया. इस इलाके में बोरिंग भी फेल है. ऐसे में अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.