गिरिडीहः केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार 02 का दूसरा बजट पेश किया गया. इस बजट का बगोदर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है, शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर कदम उठाए गए हैं, साथ ही किसान वर्ग के लोगों का भी ध्यान में रखा गया है. निजी स्कूल की शिक्षिका पूजा साव ने आम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इसमें शिक्षा क्षेत्र का भी विशेष ख्याल रखा गया है, शिक्षा के क्षेत्र में विकास का मतलब है, संपूर्ण क्षेत्र का विकास का दरवाजा खुलना.
इसे भी पढ़ें:- बजट 2020: रांची में ट्राइबल म्यूजियम पर खुशी का माहौल, कहा- आदिवासियों के लिए होगा मील का पत्थर
वहीं गृहिणी बेबी गुप्ता ने भी बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में आम और खास सभी का ख्याल रखा गया है. व्यवसायी आलोक साव ने भी बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट किसानों के लिए भी खास है. वहीं समाजसेवी भारत गुप्ता ने भी बजट की तारीफ की है और इसे आम जनता के हितों वाला बजट बताया है.