गिरिडीह: बगोदर प्रखंड में सालाना लाखों का राजस्व देने वाला बस स्टैंड परिसर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. हल्की बारिश में जल जमाव और कूड़े का ढेर इसकी सुंदरता को धूमिल कर रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं स्टैंड के हर तरफ अतिक्रमण कर झोपड़ी बना दी गई है. इससे भी बस स्टैंड की रौनक बिगड़ रही है. इस ओर जिला परिषद का ध्यान नहीं है. जिला परिषद के अधिकारियों का उदासीन रवैया यदि इसी तरह बरकरार रहा तब एक दिन बस स्टैंड संकीर्ण हो जाएगा. बस स्टैंड के प्रवेश द्वार का हाल भी बदहाल है. सड़क पर गड्ढे होने की वजह से हल्की बारिश में भी जल का जमाव हो जाता है. इससे वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: कचरा चुनने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोर गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस की पकड़ में आए शातिर
स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां: बगोदर बस स्टैंड के सामने और फॉर्म हाउस जाने वाले जीटी रोड पर गंदगी का अंबार फैला हुआ है. होटलों के वेस्ट से लेकर अन्य तरह की वस्तुएं रोड पर फेंकी जाती है. जिस वजह से रोड पर गंदगी का अंबार फैल गया है. यहां से निकलने वाली बदबू स्थानीय लोगों को परेशान कर रही है. इतना ही नहीं जहां-तहां पड़े इस कचरे ने स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां भी उड़ा दी है.
जिप सदस्य ने बीडीओ को लिखा पत्र: बगोदर पश्चिमी के जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने इस मामले को गंभीर बताया है. उन्होंने मामले को लेकर बीडीओ को पत्र लिखा है और साथ ही कचरे की साफ-सफाई किए जाने की दिशा में मांग की है. बस स्टैंड के प्रवेश और निकासी द्वार के पास जीटी रोड पर निकल आए गड्ढों की भी मरम्मती किए जाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा है कि गंदगी से न सिर्फ सड़क की सुंदरता बिगड़ रही है बल्कि इससे बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है.