गिरिडीहः नियमितीकरण और वेतनमान की नियमावली मांग को लेकर रविवार को पारा शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. वादा याद दिलाओ स्लोगन के साथ पहुंचे पारा शिक्षकों ने विधायक सुदिव्य कुमार के समक्ष अपनी बात रखी. शिक्षकों ने कहा कि सरकार गठन से पहले महागठबंधन के नेताओं ने कहा था कि तीन माह में पारा शिक्षकों की मांग को पूरा किया जाएगा, ऐसा नहीं हुआ. पारा शिक्षकों की मांग सुनने के बाद विधायक ने सभी को पूरा सहयोग का भरोसा दिलाया.
विधायक को सौंपे मांग पत्र में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कहा है कि 17-18 वर्षों से सेवा दे रहे पारा शिक्षकों को हेमंत सरकार से काफी उम्मीदें हैं. सरकार गठन से पहले तीन महीने के अंदर मांग को पूरा करने का भरोसा दिया गया था, अब तक ऐसा नहीं हुआ. पारा शिक्षकों ने अपनी सभी मांगों को पूरा करने की मांग रखी है.
ये भी पढ़ें-रांची: लॉकडाउन में भी चल रहा था जिस्म का बाजार, पार्लर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा
विधायक का क्या कहना
पारा शिक्षकों की बातें सुनने के बाद विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि पारा शिक्षकों की समस्या का निदान होना चाहिए. इस तरह की सोच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस ज्ञापन की चर्चा सीएम से की जाएगी. मुख्यमंत्री के साथ पारा शिक्षकों की बैठक कराई जाएगी.
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष नारायण महतो के अलावा सुखदेव हाजरा, नीरज कुमार, इमामुद्दीन अली, अशोक कुमार सिंह, रमेश बक्शी समेत कई पारा शिक्षक मौजूद रहे.