ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

author img

By

Published : May 25, 2022, 12:17 PM IST

Updated : May 25, 2022, 2:38 PM IST

झारखंड में पंचायत चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है. ऐसे में गिरिडीह में उम्मीदवार अलग अलग तरीकों से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. बगोदर प्रखंड के मुंडरो पंचायत से मुखिया उम्मीदवार का चुनावी प्रचार वाहन चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

Panchayat elections campaigning
पंचायत चुनाव प्रचार

गिरिडीह: जिले में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. ऐसे में उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सभी उम्मीदवार अलग अलग तरीके से अपने प्रचार में लगे हैं. ऐसे ही एक उम्मीदवार है हरीलाल कुमार जिन्होंने अपनी बाइक को ही प्रचार वाहन में तब्दील कर लिया है. उसी बाइक से वे विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग, 19 जिलों के 70 प्रखंडों में मतदान

पंचायत क्षेत्र में विकास का दावा: हरीलाल कुमार बगोदर प्रखंड के मुंडरो पंचायत से मुखिया पद का उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और चहुंमुखी विकास करने के उद्देश्य से वे चुनाव लड़ रहे हैं. हरीलाल बताते हैं कि वे एक किसान परिवार से आते हैं. आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे हाईटेक तरीके से चुनाव प्रचार करा सकें. इसलिए अपनी क्षमता के अनुरूप वे चुनावी प्रचार कर रहे हैं बाइक में हीं फ्लैक्स लगा रखा है. उसी में लाउडस्पीकर, माइक और चुनावी परचा भी रखा हुआ है. गांव- मुहल्ले में रूककर वह लोगों के बीच अपनी बातों से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: जिले में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. ऐसे में उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सभी उम्मीदवार अलग अलग तरीके से अपने प्रचार में लगे हैं. ऐसे ही एक उम्मीदवार है हरीलाल कुमार जिन्होंने अपनी बाइक को ही प्रचार वाहन में तब्दील कर लिया है. उसी बाइक से वे विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग, 19 जिलों के 70 प्रखंडों में मतदान

पंचायत क्षेत्र में विकास का दावा: हरीलाल कुमार बगोदर प्रखंड के मुंडरो पंचायत से मुखिया पद का उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और चहुंमुखी विकास करने के उद्देश्य से वे चुनाव लड़ रहे हैं. हरीलाल बताते हैं कि वे एक किसान परिवार से आते हैं. आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे हाईटेक तरीके से चुनाव प्रचार करा सकें. इसलिए अपनी क्षमता के अनुरूप वे चुनावी प्रचार कर रहे हैं बाइक में हीं फ्लैक्स लगा रखा है. उसी में लाउडस्पीकर, माइक और चुनावी परचा भी रखा हुआ है. गांव- मुहल्ले में रूककर वह लोगों के बीच अपनी बातों से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
Last Updated : May 25, 2022, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.