गिरिडीह: पचम्बा थाना इलाके के रजपुरा के पास ऑक्सीजन लदे पिकअप ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद शव को घसीटते हुए पिकअप लगभग 400 मीटर तक ले गया. इस घटना में साइकिल सवार की गिरजा मल्लाह की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने मुआवजा की मांग भी की. मामले की जानकारी मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, उमेश सिंह दलबल के साथ पहुंचे. यहां मुखिया निर्मल वर्मा की मौजूदगी में लोगों को समझाया गया.
इसे भी पढ़ें- हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के नाम पर वसूली, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ऐसे हुआ हादसा
बताया गया कि मृतक गिरजा मल्लाह मछली बेचने का काम करता था. मंगलवार की सुबह गिरजा गिरिडीह की तरफ से साइकिल पर मछली बेचने के लिए घर की तरफ आ रहा था. तभी ऑक्सीजन लदे पिकअप ने गिरजा टक्कर मार दी. लगभग 400 मीटर तक मृतक को घसीटते हुए वाहन ले गया. यह घटना पिकअप गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही का परिणाम है. मुखिया ने उचित मुआवजा की मांग की है.