गिरिडीह: कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है. ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की अब तक जान चली गई है. मरीजों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके इसे लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है. कई सामाजिक कार्यकर्ता भी लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए काम कर रहे हैं. गिरिडीह में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए रेड क्रॉस सोसायटी ने बेहतर कदम उठाया है.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में कहीं कोरोना मरीज लौटाए जा रहे, कहीं अस्पताल को उद्घाटन और मरीज का इंतजार
जिले में रेड क्रॉस सोसायटी ने ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की है. बैंक का उद्घाटन शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर एसके डोकानिया और डॉ आजाद ने की. इस दौरान बताया गया कि शहर के लोगों को ऑक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसे लेकर ही इस बैंक की स्थापना की गई है. डॉ आजाद ने कहा कि ऐसी संभावना है कि कोरोना की तीसरी लहर आनेवाली है, ऐसे में ऑक्सीजन को लेकर पहले से तैयारी की गई है. इस मौके पर राकेश मोदी, राजीव सिन्हा, दिनेश खेतान, मदनलाल विश्वकर्मा समेत कई मौजूद थे.