ETV Bharat / state

शोहदों पर सख्त हुई पुलिस, शुरू हुआ ऑपरेशन मजनू

गिरिडीह में ऑपरेशन मजनू शुरू (Operation Majnu started in Giridih) हुआ है. शहर के चौक चौराहे व स्कूल कॉलेज के पास मंडराने वाले शोहदों पर गिरिडीह पुलिस सख्त हो गई है. शैक्षणिक सस्थानों के अलावा शहरी इलाके में पुलिस मनचलों के खिलाफ अभियान शुरू (action against miscreants) किया गया है.

Operation Majnu started in Giridih action against miscreants
गिरिडीह
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 1:40 PM IST

गिरिडीहः राज्य की कानून व्यवस्था बेहतर हो इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक की और महत्वपूर्ण निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि स्कूल-कॉलेजों के आसपास जो मनचले भटकते हैं, उनपर सख्त कदम उठाया जाए. सीएम हेमंत के इस आदेश का अनुपालन गिरिडीह में शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में छेड़खानी पर सरेआम पिट गए तीन मनचले, महिलाओं पर कस रहे थे फब्तियां

सीएम के आदेश के बाद गिरिडीह में ऑपरेशन मजनू शुरू (Operation Majnu started in Giridih) हुआ. यहां गिरिडीह एसपी अमित रेणू (Giridih SP Amit Renu) के निर्देश पर शहरी इलाके में अभियान चलाया गया है. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में शहर के बरगंडा में स्थित आरके महिला कॉलेज, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, मधुबन वेजिस व सेंट्रल प्वाइंट मॉल के पास विशेष अभियान चलाया गया. यहां पर जहां-तहां खड़े लड़कों को खदेड़ा (action against miscreants) गया, इसके अलावा कइयों को चेतावनी देकर छोड़ा गया.

देखें पूरी खबर


ऑटो रिक्शा पर सख्तीः इस अभियान के दौरान ऑटो रिक्शा पर विशेष सख्ती बरती गई. जिस टोटो पर लड़कों का जमघट मिला उसे चेतावनी दी गयी. ड्राइवर की सीट पर बैठे लड़कों को उतारकर पीछे बैठाया गया. महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा (safety of women and girls) के बाबत टोटो चालकों को भी कई तरह का निर्देश दिया गया.

सिविल ड्रेस में भी तैनात रहेंगे जवानः इस दौरान नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि महिला व बच्चियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा ही एक्टिव है, लगातार गश्त किया जाता है. अब कॉलेज व स्कूल के पास सिविल ड्रेस में जवानों की तैनाती की जा रही है. बच्चियों को मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया है. बताया कि पूजा को देखते हुए आलधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गिरिडीहः राज्य की कानून व्यवस्था बेहतर हो इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक की और महत्वपूर्ण निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि स्कूल-कॉलेजों के आसपास जो मनचले भटकते हैं, उनपर सख्त कदम उठाया जाए. सीएम हेमंत के इस आदेश का अनुपालन गिरिडीह में शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में छेड़खानी पर सरेआम पिट गए तीन मनचले, महिलाओं पर कस रहे थे फब्तियां

सीएम के आदेश के बाद गिरिडीह में ऑपरेशन मजनू शुरू (Operation Majnu started in Giridih) हुआ. यहां गिरिडीह एसपी अमित रेणू (Giridih SP Amit Renu) के निर्देश पर शहरी इलाके में अभियान चलाया गया है. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में शहर के बरगंडा में स्थित आरके महिला कॉलेज, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, मधुबन वेजिस व सेंट्रल प्वाइंट मॉल के पास विशेष अभियान चलाया गया. यहां पर जहां-तहां खड़े लड़कों को खदेड़ा (action against miscreants) गया, इसके अलावा कइयों को चेतावनी देकर छोड़ा गया.

देखें पूरी खबर


ऑटो रिक्शा पर सख्तीः इस अभियान के दौरान ऑटो रिक्शा पर विशेष सख्ती बरती गई. जिस टोटो पर लड़कों का जमघट मिला उसे चेतावनी दी गयी. ड्राइवर की सीट पर बैठे लड़कों को उतारकर पीछे बैठाया गया. महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा (safety of women and girls) के बाबत टोटो चालकों को भी कई तरह का निर्देश दिया गया.

सिविल ड्रेस में भी तैनात रहेंगे जवानः इस दौरान नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि महिला व बच्चियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा ही एक्टिव है, लगातार गश्त किया जाता है. अब कॉलेज व स्कूल के पास सिविल ड्रेस में जवानों की तैनाती की जा रही है. बच्चियों को मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया है. बताया कि पूजा को देखते हुए आलधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.