गिरिडीह: जिले में धनवार के मारुडीह में बारिश के दौरान स्कूल के पास वज्रपात हो गया, जिसने मवेशी चरा रहे रामेश्वर यादव (65 वर्ष) को चपेट में ले लिया और वो बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन-फानन में मुखिया संजय साव ने ग्रामीणों और उसके भाई द्वारिका यादव के साथ रेफरल हॉस्पिटल धनवार भेजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस वज्रपात में गांव के मनोज यादव, साचु यादव और शंकर रविदास की बच्चियां भी आ गईं और बेहोश हो गई, जिसका इलाज कराया गया. इधर रामेश्वर यादव की मौत से घर परिवार में मातम है.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीहः कंप्यूटर दुकान में चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, सामान भी बरामद
वहीं धनवार के एकडारा में बारिश के कारण एक पुराना दीवार गिर गया, जिसके नीचे चार मवेशी दब गया. इस घटना में सुरेश साव की एक गाय की मौके पर मौत भी हो गई, जबकि दूसरी गाय का एक पैर टूट गया. घटना में दो बैल भी जख्मी हो गया है, जिसका इलाज जारी है. इस घटना से किसान सुरेश साव को काफी नुकसान हुआ है.