गिरिडीह: जिले के जमुआ चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो में सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. उसकी पहचान देवरी थाना क्षेत्र के बेड़ोडीह पंचायत के बेहराडीह गांव निवासी उमेश तुरी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- गुमला: पुलिस कस्टडी में युवक ने की आत्महत्या, हत्या का था आरोप
परिजन कर रहे मुआवजे की मांग
जानकारी के मुताबिक बेहराडीह गांव निवासी उमेश तुरी अपनी बेटी का विवाह तय करने के लिए चतरो आये थे, जहां लड़का देखने के बाद साइकिल से वापस अपने घर बेहराडीह लौट रहे थे. इसी दौरान वह चुनाव ड्यूटी से लौट रही बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन एम्बुलेंस के आने के पहले ही उमेश तुरी की मौत हो गई. ॉ
इधर घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जमुआ चकाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इधर घटना की सूचना पाकर देवरी के थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, एएसआई विनय कुमार सिंह और सुखदेव प्रसाद यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां वे आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने और जाम हटाने में जुट गए लेकिन लोगों ने मुआवजा देने की मांग कर सड़क जाम हटाने से इंकार कर दिया. आक्रोशित परिजनों का कहना था कि उमेश तुरी अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी तीन बेटी और एक बेटे का भरण पोषण कैसे होगा. बेटी की शादी कैसे होगी.