गिरिडीह: जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घंघरी टोल प्लाजा के पास एक बाइक और मोपेड के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को डुमरी के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया.
जानकारी के अनुसार मोपेड पर सवार ईश्वर रविदास रोड क्रॉस कर रहा था, इसी बीच डुमरी से बगोदर की ओर आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर मोपेड को टक्कर मारते हुए डिवाडर से जा टकराया. जिससे बाइक पर सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि बाइक सवार अन्य दो युवक और मोपेड पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
इसे भी पढ़ें:- डाक विभाग में 16 करोड़ के घोटाले की जांच करने पहुंची CBI, आलाधिकारियों ने भी ली जानकारी
मृतक की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र के चिनो समदा निवासी परवेज अंसारी के रूप में हुई है. घायल अयूब अंसारी और अफसरी अंसारी भी उसी के गांव का रहने वाला है, जबकि मोपेड पर सवार ईश्वर दास बगोदर के गोपालडीह का रहने वाला है.