बगोदर,गिरिडीह: राजधानी रांची के मांडर इलाके में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बगोदर के एक युवक की मौत हो गई. घटना राजधानी रांची के मांडर इलाके की है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का नाम गोबिंद महतो है. दोंदलो के मुखिया प्रतिनिधि कौलेश्वर महतो ने बताया कि वह राजधानी रांची में एक कंपनी में काम करता था. काम के सिलसिले में ही वह स्कूटी से जा रहा था, इसी दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.