गिरिडीह: जिले में अलग-अलग दो जगहों पर सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए. एक घटना देवरी की है तो दूसरी मुफस्सिल थाना इलाके की है.
गिरिडीह के जमुआ-चतरो चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह मोड़ स्थित एक होटल के पास रविवार की देर शाम सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ऑटो चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जमुआ प्रखंड के गोरो गांव के गोविंद पासवान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-J&K की दमदार बल्लेबाजी, हार से बचने के लिए झारखंड को 79 रनों की जरूरत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंद पासवान रविवार की देर शाम अपने ऑटो से चतरो स्थित ऑटो स्टैंड से ऑटो लेकर वापस अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में बरवाडीह मोड़ के पहले अवस्थित एक होटल के पास उसका ऑटो छड़ लदे ट्रैक्टर से टकरा गया.
इस घटना में मृतक गोविंद के चेहरे में लोहे का छड़ घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को उपचार हेतु एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले जाया जा रहा था, लेकिन रासते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, डुमरी रोड में मुफस्सिल थाना इलाके के आगे एक ऑटो पलट गई. इस घटना में ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए.