डुमरी, गिरीडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के रेलवे गेट के समीप स्थित पिपराटांड़ में सोमवार को एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना मरीजों को आइसोलेशन सेंटर ले जाने वाली एम्बुलेंस नहीं आने के कारण उक्त युवक को उसके घर के एक कमरे में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमित युवक
संक्रमित युवक के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के टीम ने बताया कि संक्रमित युवक को मंगलवार को गिरिडीह के बदडीहा स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बने आइसोलेशन सेंटर भेजा जाएगा जाएगा. रविवार को भी इसी मोहल्ले में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. दो दिनों में एक ही मोहल्ले में दो कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र के लोग काफी सशंकित हैं.
मोहल्ले के 31 लोगों का लिया गया स्वाब जांच
ज्ञात हो कि बिहार के गया में हुए स्वाब जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसी मोहल्ला का एक युवक भाग कर अपने घर पिपराटांड़ आ गया था. प्रशासन को इसकी सूचना मिलने के बाद उसे रविवार को गिरिडीह आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया था. साथ ही उसके मोहल्ले को सील कर दिया गया था. मोहल्ले में दो-दो कोरोना मरीज पाए जाने के बाद सोमवार को डुमरी रेफरल अस्पताल की मेडिकल टीम पिपराटांड़ पहुंचकर रैपिड टेस्टिंग किट से इस मोहल्ले के 31 लोगों का स्वाब जांच किया.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: राजधनवार में 30 जुलाई तक लॉकडाउन, SDM के आदेश पर बैंक-बाजार हुए बंद
गांव को किया गया सेनेटाइज
इस दौरान एक युवक का रिर्पोट पॉजिटिव आया. युवक की उम्र करीब 21 वर्ष है. बताया जाता है कि रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद उसे गिरिडीह आइसोलेशन सेंटर भेजने का प्रयास किया गया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं आने के कारण उसे नहीं भेजा जा सका. लगातार दो दिन दो कोरोना मरीज मिलने के बाद सोमवार को पिपराटांड़ गांव को सेनेटाइज किया गया. साथ ही मोहल्ले को कंटेनमेंट जॉन घोषित कर दिया गया है.
कपड़े की दुकान में सेल्समैन का काम करता है युवक
मोहले में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमित के मिलने से गावं के ग्रामीण भयभीत है. बताया जाता है कि उक्त युवक इसरी बाजार में एक कपड़े दुकान में सेल्समैन का काम करता था.