गिरिडीहः पीरटांड़ में एक ढाई माह के बच्चे की मौत हो गयी है. मौत के पीछे परिजनों का कहना है कि खसरा का टीका लगने के बाद तबीयत बिगड़ी है और यह घटना घटी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जांच की बात कही है.
पीरटांड़ थाना इलाके के खेताडाबर गांव में एक ढाई माह के बच्चे की मौत हो गयी. मृतक खेता डाबर निवासी दिगंबर राय का पुत्र था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरटांड़ के बीडीओ, सीओ के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और मामले की जांच की है.
क्या है आरोप
बच्चे की मौत के पीछे की वजह परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताया है. इनका आरोप है कि सोमवार को प्रिंस को खसरे का टीका पड़ा था. इसके कुछ घंटे के बाद प्रिंस की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गयी.
क्या कहते हैं चिकित्सक
इस मामले में मौके पर पहुंचे पीरटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार का कहना है कि सोमवार की दोपहर 12 बजे आंगनबाड़ी सेविका ने बच्चे को टीका दिया. टीका देने के बाद बच्चा ठीक रहा रात 3 बजे तक बच्चा ठीक था, इसके बाद धीरे धीरे बच्चा सुस्त होता गया. अब पूरी जांच के बाद ही कहा जा सकेगा कि बच्चे की मौत के पीछे का कारण क्या है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चे को पेंटा समेत अन्य डोज पहली बार पड़ी थी. यह भी बताया कि प्रिंस के अलावा 6 अन्य बच्चों को भी यही टीका लगा था जो स्वस्थ हैं.
गिरिडीहः सुई लगने से बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप - खसरा का टीका से बच्चे की मौत
16:35 January 19
खसरा का लगा था टीका
16:35 January 19
खसरा का लगा था टीका
गिरिडीहः पीरटांड़ में एक ढाई माह के बच्चे की मौत हो गयी है. मौत के पीछे परिजनों का कहना है कि खसरा का टीका लगने के बाद तबीयत बिगड़ी है और यह घटना घटी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जांच की बात कही है.
पीरटांड़ थाना इलाके के खेताडाबर गांव में एक ढाई माह के बच्चे की मौत हो गयी. मृतक खेता डाबर निवासी दिगंबर राय का पुत्र था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरटांड़ के बीडीओ, सीओ के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और मामले की जांच की है.
क्या है आरोप
बच्चे की मौत के पीछे की वजह परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताया है. इनका आरोप है कि सोमवार को प्रिंस को खसरे का टीका पड़ा था. इसके कुछ घंटे के बाद प्रिंस की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गयी.
क्या कहते हैं चिकित्सक
इस मामले में मौके पर पहुंचे पीरटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार का कहना है कि सोमवार की दोपहर 12 बजे आंगनबाड़ी सेविका ने बच्चे को टीका दिया. टीका देने के बाद बच्चा ठीक रहा रात 3 बजे तक बच्चा ठीक था, इसके बाद धीरे धीरे बच्चा सुस्त होता गया. अब पूरी जांच के बाद ही कहा जा सकेगा कि बच्चे की मौत के पीछे का कारण क्या है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चे को पेंटा समेत अन्य डोज पहली बार पड़ी थी. यह भी बताया कि प्रिंस के अलावा 6 अन्य बच्चों को भी यही टीका लगा था जो स्वस्थ हैं.