गिरिडीहः जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला निवासी मनोज शर्मा के पुत्र अमन शर्मा की हत्या मामले में पुलिस ने पचंबा हटिया रोड के मोहम्मद अरबाज नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले में देवघर के मधुपुर की रहनेवाली अमन की प्रेमिका को भी उसके माता-पिता के साथ थाना लाया गया है.
यह भी पढ़ें- बढ़ सकती है ढुल्लू महतो की मुश्किलें, पूर्व बियाडा अध्यक्ष ने स्पीकर से की उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग
मामले की गहनता से हो रही जांच
इस मामले की जानकारी पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो स्थित कर्बला मैदान के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिला था, जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद युवक की पहचान अमन शर्मा के रूप में की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि अमन की हत्या के बाद पुलिस ने हर बिंदु पर गहनता से जांच करते हुए हटिया रोड निवासी अरबाज को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अमन के पिता मनोज शर्मा ने जो फर्द बयान दिया है. उसमें भी अरबाज का जिक्र किया गया था.
बता दें कि बुधवार की सुबह शहर से सटे इलाके में अमन की लाश मिली थी. छानबीन में यह साफ हो गया कि अमन की हत्या की गयी थी. इसके बाद से पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की. अमन के मोबाइल से लेकर फेसबुक एकाउंट को भी खंगाला गया. इसके बाद गुरुवार को अरबाज को गिरफ्तार किया गया. अरबाज के अलावा मृतक के साथ जिसका भी कभी झगड़ा हुआ था उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.