गिरिडीह: जिले में कोरोना संक्रमण से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक बेंगाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला था. मृतक यक्ष्मा (टीबी) रोग से ग्रसित भी था. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इसे बदडीहा स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उसका इलाज चल रहा था और सोमवार की शाम को उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.
मृतकों की संख्या हुई 11
मौत की पुष्टि गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने की है. सिविल सर्जन ने बताया कि मृतक पहले से कई गंभीर बीमारी (टीबी) से ग्रसित था. कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सीएस डॉ अवधेश ने बताया कि इस मौत के साथ ही जिले में कोविड से मरने वालों की संख्या 11 हो चुकी है. मृतकों में 5 की मौत गिरिडीह जिले में हुई है.
यह भी पढ़ेंःआरपीएन सिंह ने कांग्रेसी मंत्रियों से ली सरकार की गतिविधियों की जानकारी, विधायकों ने सुनायी अपनी पीड़ा
सावधानी बरतें लोग
सीएस ने बताया कि कोरोना को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाना जरूरी है. जो लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. उनका ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है. संक्रमण के इस दौर में जितना हो सके, लोगों से मिलने से परहेज करें. ताकि कोरोना संक्रमण फैल न सके.