गिरिडीह: कोडरमा लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. गुरुवार को इस सीट के लिए भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने पर्चा दाखिल किया.
कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह गिरिडीह के डीसी राजेश पाठक के समक्ष भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन करने के बाद झंडा मैदान में भाकपा माले ने सभा का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
सभा में प्रत्याशी राजकुमार के अलावा निरसा विधायक अरुप चटर्जी, बगोदर के पूर्व विधायक बिनोद कुमार सिंह ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को तबाह किया है, साथ ही उन्होंने बीजेपी पर दूसरी पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया. राजकुमार ने जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर भी धावा बोला. उन्होंने कहा कि राजद के टूटने के बाद कोडरमा में महागठबंधन का कोई असर नहीं है. यहां पर उनकी सीधी लड़ाई भाजपा से है.
झारखंड में वोटिंग की तारीख नजदीक आते जा रही है, राजनीतिक सरगर्मियां में काफी तेज हो रही है. सभी उम्मीदवार अपने जीत के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का 91 सीटों के लिए 20 राज्यों में मतदान खत्म हो चुका है.