गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई. एक 10 अगस्त से 17 अगस्त तक चले इस प्रक्रिया के दौरान कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.
ये भी पढ़ें- Dumri By Election: INDIA की बेबी देवी और NDA की यशोदा देवी ने भरा नामांकन पर्चा
प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं.
- जेएमएम पार्टी से बेबी देवी ( पतिः जगरनाथ महतो, ग्रामः अलारगो, पोस्टः भण्डारीदह, थानाः चन्द्रपुरा, जिलाः बोकारो )
- आजसू पार्टी से यशोदा देवी, ( पतिः दामोदर प्रसाद महतो, ग्रामः तुईयो, पोस्टः इसरी बाजार, जिलाः गिरिडीह )
- निर्दलीय से रोशनलाल तुरी, ( पिताः जीवलाल तुरी, ग्रामः कंजकिरो, पोस्टः कंजकिरो, थानाः पेंक नारायणपुर, जिलाः बोकारो )
- झारखण्ड पीपुल्स पार्टी से बैजनाथ महतो ( पिताः रामेश्वर महतो, ग्रामः डुमरी, पोस्टः डुमरी, जिलाः गिरिडीह )
- निर्दलीय से लैलुन निशा ( पतिः अब्दुल मोबीन, ग्रामः हसैन नगर, पोस्टः इसरी बाजार, जिलाः गिरिडीह)
- निर्दलीय से कमल प्रसाद साहू ( पिताः भोला प्रसाद साहु, ग्रामः बिरनी, थानाः नावाडीह, जिलाः बोकारो)
- एआईएमआईएमपार्टी से अब्दुल मोबीन रिजवी ( पिताः रमजान अली, हुसैन नगर, इसरी बाजार, गिरिडीह )
- निर्दलीय से नारायण गिरी ( पिताः स्व. भोला गिरी, ग्रामः जुनौरी, पोस्टः तारानारी, जिलाः बोकारो)
निर्वाची पदाधिकारी, 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमण्डल पदाधिकारी मो सहजाद परवेज ने बताया कि नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तक कुल 08 (आठ) उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन पर्चा भरा गया. 18 अगस्त को अब स्क्रूटनी होगी. जबकि नाम वापसी की तिथि 21 अगस्त है.
एनडीए-इंडिया की प्रत्याशियों ने भरा पर्चा: नॉमिनेशन के अंतिम दिन इंडिया की ओर से जेएमएम की प्रत्याशी बेबी देवी ने पर्चा भरा, वहीं एनडीए की ओर से आजूसी की प्रत्याशी यशोदा देवी ने भी नामांकन किया.