जमुआ, गिरिडीह: देवरी प्रखंड के बांसडीह पंचायत का नावाबांध गांव में पानी निकासी की सुविधा नहीं रहने से गांव के लगभग डेढ़ दर्जन घरों में बरसात का पानी प्रवेश हो गया है. घर के अंदर बरसात का पानी जमा हो जाने से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात का पानी निकासी के लिए गांव में नाली की सुविधा नहीं रहने के वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है.
ग्रामीणों ने पानी निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि घरों में बारिश का पानी जमा हो जाने से गांव के ढेढ़ दर्जन परिवारों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है. सुविधा के अभाव में लोगों को जान जोखिम में डालकर पानी जमा रहने के बाद भी घर में रहना पड़ रहा है. पानी निकासी की सुविधा के अभाव में पूरे गांव में पानी जमा हो गया है. गांव के अंदर बने रास्ते में एक से दो फिट पानी जमा हो गया है, जिससे कई परिवारों को घर तक जाने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.