गिरिडीह: जिले के इसरी बाजार से एक आठ साल का बच्चा रहस्यमय ढंग से लापता है. बच्चे के गुम हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मि पाया है. ऐसे में परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. इसे लेकर पुलिस भी परेशान हैं.
15 जनवरी की शाम से लापता है आर्यन
गिरिडीह के निमियाघाट थाना इलाके के इसरी बाजार के अरगाघाट मुहल्ला निवासी लालेश्वर यादव का आठ साल का बेटा आर्यन कुमार रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. वह 15 जनवरी की शाम से ही लापता है. इस घटना के बाद से परिजन चिंतित हैं. जगह जगह खोजबीन की जा रही है. बेटे के लापता होने के बाद से आर्यन की मां सुषमा देवी ने अन्न त्याग दिया है. पिता भी चारों तरफ भटक रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
ऐसे हुई घटना
एसबीआई इसरी बाजार शाखा में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मी लालेश्वर का कहना है कि 15 जनवरी को उसका बेटा चॉकलेट लाने के लिए घर से निकला था. चॉकलेट लेने के बाद घर वापस भी लौट आया था. इसके बाद वह बगल के घर में टेलीविजन देखने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. सुषमा का कहना है कि किसी तरह उसके बच्चे को सकुशल वापस लाया जाए. सोमवार को डुमरी प्रखंड की प्रमुख यशोदा देवी और आजसू जिलाध्यक्ष गुडडू यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.
ये भी पढ़ें-स्वदेशी वैक्सीन ट्रायल में अंकित ने लिया दूसरा डोज, दिसंबर में पटना एम्स में लिया पहला टीका
विशेष टीम कर रही है काम
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित रेणू ने विशेष टीम का गठन किया है. डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर आदिकांत महतो के साथ निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान छानबीन में जुटे हुए हैं.
खंगाला गया सीसीटीवी
इस घटना को देखते हुए खोजी कुत्ता को भी बुलाया गया है. खोजी कुत्ता पीड़ित के घर के कुछ दूरी तक गया भी था. ऐसे में घर से कुछ दूरी पर अवस्थित नाले में भी खोजबीन की गई है. वहीं, पारसनाथ रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है.
ये भी पढ़ें-सुभाष चंद्र बोस का धनबाद से था गहरा नाता, अंतिम बार गोमो रेलवे स्टेशन पर ही देखे गए थे नेताजी
एसएसपी समेत सभी एसपी को लिखा पत्र
दूसरी ओर एसपी अमित रेणू ने बच्चे की गुमशुदगी को लेकर रांची, जमशेदपुर और धनबाद के एसएसपी के अलावा सभी जिले के एसपी को एक पत्र लिखा है. पत्र के साथ बच्चे का फोटो और ब्यौरा भी भेजा गया है. कहा जाए तो पुलिस इस मामले में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती. इस मामले में डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह का कहना है कि बच्चे की खोजबीन चल रही है. जल्द ही सफलता मिलेगी.