गिरिडीहः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ का अभियान लगातार जारी है. पारसनाथ की तराई से लेकर बिहार की जमुई से सटे क्षेत्र में नक्सली संगठन पर दबिश बनाई जा रही है. नक्सल दृष्टिकोण से क्षेत्र अति संवेदनशील है ऐसे में आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर भी लगातार क्षेत्र में चल रहे अभियान की जानकारी ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में नक्सली गिरफ्तार, तीन वर्षों से थी तलाश
शुक्रवार को भी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला है. इस बीच शुक्रवार की देर रात को यह खबर मिल रही है कि एक नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा है. यह भी कहा गया नक्सली खुद ही पुलिस के सामने पहुंचा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है, ना जिला के अधिकारी और ना ही राजधानी में बैठे अधिकारी कुछ बता रहे हैं.
सरेंडर करनेवाला नुनुचंद!
गिरिडीह में नक्सलियों की जड़ें हिलाने के लिए जहां सर्च अभियान लगातार चल रहा है. आत्मसमर्पण पॉलिसी के तहत नक्सलियों को सरेंडर करवाने में भी पुलिस के अधिकारी जुटे हुए हैं. इसी प्रयास के कारण कई बड़े नक्सली पूर्व में सरेंडर कर चुके हैं. इस बीच इनामी नक्सली नुनुचंद के सरेंडर करने की तैयारी की चर्चा खूब है. पिछले कई महीनों से यह बात हवा में है कि किसी भी दिन नुनुचंद आत्मसमर्पण कर सकता है. हालांकि इस बीच यह भी बात सामने आई कि नुनुचंद ने अपना मन बदल दिया है. वहीं अब फिर से नुनुचंद के सरेंडर करने की तैयारी की चर्चा जोरों पर है. शुक्रवार को यह चर्चा पूरे पीरटांड़ में सुनने को मिला है. हालांकि इसकी सच्चाई पर भी अधिकारी कुछ बात करने से गुरेज करते रहे.
कौन है नुनुचंद?
नुनुचंद भाकपा माओवादी संगठन के सब-जोनल कमिटी का मेंबर है, जो पीरटांड़ के भेलवाडीह का रहनेवाला है. हाल के दिनों में नुनुचंद और संगठन के बीच संबंध खराब होने की चर्चा थी. जिसके बाद उसे सरेंडर करने के कयास लगाए जा रहे थे.